Bokaro Steel Plant: 25 सालों की सेवा देने वाले 114 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घकालीन सेवा सम्मान

Bokaro Steel Plant 114 employees and officers who served for 25 years received long service honors
बीएसएल कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने दी है।
  • समारोह के दौरान 6 अधिशासी व 108 अनधिशासियों को  दीर्घ कालिक सेवा प्रमाण पत्र व उपहार अतिथियों द्वारा दिए गए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) में 25 सालों की सेवा दे चुके 114 इस्पातकर्मियों को 11 मार्च को आयोजित दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। मानव संसाधन (ज्ञानार्जन एवं विकास)  विभाग  के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक -प्रभारी  बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा,  अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी,  अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा,  मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधकगण, अन्य वरीय अधिकारी,  मुख्य महाप्रबंधकगण तथा अन्य वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Earthquake in India: असम, मणिपुर, नागालैंड में भूकंप के झटके, दहशत में लोग

समारोह के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा ने सभी का स्वागत किया। निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने अपने संबोधन में पच्चीस वर्षों की सेवा पूरी कर चुके कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई दी और उन्हें अपना व्यापक अनुभव अन्य सहकर्मियों से भी साझा करने का आहवान किया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ईएल इंकैशमेंट बंद नहीं, चालू है, अफवाह से बचें

अन्य मंचासीन अधिकारियों ने भी दीर्घकालीन सेवा सम्मान प्राप्त कर रहे बीएसएल कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान 6 अधिशासी व 108 अनधिशासियों को  दीर्घ कालिक सेवा प्रमाण पत्र व उपहार अतिथियों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का संचालन सहायक महा प्रबंधक (कार्मिकं) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रभाकर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL, DSP, सेलम के तर्ज पर Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को राष्ट्रीय छुट्टी में करें डबल वेज का भुगतान