CBI के रडार पर GST के 4 अधिकारी, 3.2 लाख की रिश्वत लेते निरीक्षक गिरफ्तार

4-GST-office-officials-on-CBI-radar_-inspector-arrested-for-taking-bribe-of-Rs-3.2-lakh
सीबीआई ने एक निजी फर्म के प्रतिनिधि के साथ 3.2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया।

तिरुपति, कड़पा में आरोपियों के आवासीय व कार्यालय परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

अब तक कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस मामले की जांच जारी है।

सीबीआई ने तिरुपति जीएसटी आयुक्तालय के सीजीएसटी निरीक्षक को दबोचा।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सीबीआई की गिरफ्त में एक और आरोपित आ गया है। जीएसटी आयुक्त कार्यालय से मामला जुटा है। सीबीआई ने तिरुपति जीएसटी आयुक्तालय के सीजीएसटी निरीक्षक के साथ चित्तूर स्थित एक निजी फर्म के प्रतिनिधि को उक्त निजी फर्म के आरोपी प्रतिनिधि से 3.2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने केंद्रीय कर आयुक्त, तिरुपति जीएसटी आयुक्तालय, तिरुपति के कार्यालय के सहायक आयुक्त, अधीक्षक एवं निरीक्षक तथा चित्तूर स्थित निजी फर्म के प्रतिनिधि एवं अज्ञात लोक सेवक व निजी व्यक्तियों सहित चार आरोपियों के विरुद्ध 17.12.2024 को मामला दर्ज किया, जिसमे लोक सेवकों पर उपरोक्त कंपनी एवं अन्य पक्षों को अनुचित लाभ पहुंचाने हेतु रिश्वत मांगने एवं रिश्वत का आरोप हैl

यह आरोप है कि लोक सेवको ने आपसी मिलीभगत करके विभिन्न प्रतिष्ठानों, फर्मों, कंपनियों आदि के परिसरों का निरीक्षण कर रहे थे। विभिन्न दस्तावेज एकत्र कर रहे थे। इसके पश्चात, वे कथित तौर पर फर्मों के मालिकों को सीजीएसटी कार्यालय, तिरुपति में उपस्थित होने हेतु बुला रहे थे।

उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए अवैध रिश्वत की मांग कर रहे थे। आरोपी निरीक्षक ने अन्य कर्मियों के साथ मिलकर दिनांक 5 नवंबर 2024 को उक्त फर्म के परिसर का दौरा किया एवं दस्तावेज एकत्र किए, जिसके बारे में उसने, आरोपी सहायक आयुक्त व आरोपी अधीक्षक को सूचित किया।

इसके अलावा, आरोपी निरीक्षक ने चित्तूर स्थित निजी फर्म के आरोपी प्रतिनिधि से उक्त फर्म, जो कथित तौर पर किसी अन्य फर्म के परिसर से काम कर रही थी, के मामले को निपटाने हेतु 10 लाख रुपए की मांग कीl

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी निरीक्षक एवं उक्त निजी फर्म के आरोपी प्रतिनिधि को उस समय पकड़ा, जब उनके मध्य रिश्वत का लेन-देन हो रहा था। उक्त निरीक्षक, केंद्रीय कर आयुक्त, तिरुपति जीएसटी आयुक्तालय, तिरुपति के कार्यालय से 3.2 लाख रुपए की रिश्वत राशि बरामद की।

आरोपी निरीक्षक, केंद्रीय कर एवं चित्तूर स्थित निजी फर्म के आरोपी प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें 18 दिसंबर 2024 को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, कुरनूल के समक्ष पेश किया जाएगा।

तिरुपति एवं कड़पा में आरोपियों के आवासीय व कार्यालय परिसरों की तलाशी ली जा रही है तथा अब तक कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस मामले की जांच जारी है।