BSP ब्लास्ट फर्नेस SGP बंकर हादसे से सबक न लेने से झुलसे 4 मजदूर, ठेका मजदूरों को नहीं देते ट्रेनिंग, शोषण भी जारी

  • श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के सम्मान में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन ऑफिस में 1 मई को शाम 5:00 बजे से श्रमिक सम्मान समारोह रखा गया है, जिसमें भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा श्रमिकों का सम्मान किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन, मरम्मत और स्थाई प्रकृति के कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों के हो रहे शोषण पर चिंता व्यक्त की है। संयंत्र में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को पूर्ण अधिकार दिलाने एवं संयंत्र के अंदर हो रहे शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए श्रमिकों को संगठित कर संयंत्र एवं श्रमिक हित में संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95 उच्च पेंशन: EPFO Portal पर गलत ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने वाले दोबारा भरें फॉर्म, Reset Option का अब मौका

AD DESCRIPTION

संयंत्र के स्थाई प्रकृति के कार्य करने वाले श्रमिकों को मिले पूर्ण सुविधा

उपाध्यक्ष सीपी वर्मा ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन एवं रखरखाव एवं लाभार्जन में विभिन्न विभागों में ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन, एसएमएस, सिंटरिंग प्लांट, विभिन्न मिल्स में स्थाई प्रकृति के कार्य करने वाले श्रमिकों को मशीन चलाने से लेकर हार्ड जॉब एवं जोखिम भरे कार्य क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को सरकार द्वारा निर्धारित अकुशल, अर्ध कुशल, कुशल एवं अति कुशल की राशि वेतन के रूप में दी जाती है।

AD DESCRIPTION

वह भी पूर्ण रूप से नहीं दिया जाता एवं एडब्ल्यूए-2300 रुपए प्रति माह रात्रि भत्ता स्पेशल एलाउंस भी नहीं दिया जाता। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा इन विभागों में होने वाले ठेकों में परिवर्तन कर रात्रि भत्ता, जोखिम भत्ता एवं अन्य अलाउंस जोड़कर ठेका होना चाहिए, जिससे श्रमिकों को उनका हक मिल सके।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:    Mazdoor Diwas 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कीजिए Paid Holiday, BSP, कोल इंडिया, बालको, NTPC, JSPL संग अन्य सेक्टर में करीब 10 लाख से अधिक हैं मजदूर

संयंत्र के कार्य क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का पूर्ण हो पालन

उपाध्यक्ष एके विश्वास ने कहा कि संयंत्र के उत्पादन एवं रखरखाव में कार्य करने वाले, श्रमिकों को कार्य में जाने से पहले वहां पर अपनाई जाने वाली सुरक्षा मानकों का पालन नहीं होने के कारण ब्लास्ट फर्नेस के एसजीपीके बंकर में एव एसएमएस दो में गैस, ब्लास्ट की घटना घटी। ब्लास्ट फर्नेस के अर्थ एरिया एवं टेपहोल में कार्य करने वाले, एवं हार्ड जॉब और केमिकल क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को सही मानक का जूता दस्ताना एवं एप्रोन नहीं दिया जाता। प्रबंधन ठेका देकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाता है और यहीं पर दुर्घटना घटित हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें:   मई दिवस 2023: BSP, FSNL, HSCL, SAIL रिफेक्ट्री यूनिट, शक्कर कारखाना, सीमेंट उद्योग, ATM कर्मियों को उत्कृष्ट श्रम पुरस्कार BWU के मंच पर देंगे सांसद विजय बघेल, उठेगी बकाया एरियर की मांग

बीएसपी प्रबंधन श्रमिकों के कार्य क्षेत्र में जाने से पहले कार्य की सुरक्षा एवं कार्य क्षेत्र में होने वाले कार्य की सुरक्षा की पूर्ण जानकारी पहले श्रमिकों को दें, जिससे कि कार्य करने के पहले कार्यक्षेत्र पूर्ण रूप से सुरक्षित हो सके।

ठेका श्रमिकों का जल्द हो 15 लाख का सामूहिक दुर्घटना बीमा

अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा सेल के अन्य इकाइयों में ठेका श्रमिकों का सामूहिक दुर्घटना बीमा हो चुका है। लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधन की कार्यालयीन कार्यवाही के चलते 3 साल से लगातार प्रयास करने के बावजूद भी ठेका श्रमिकों का दुर्घटना बीमा नहीं हो सका, जो प्रबंधन के ठेका श्रमिकों के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है। प्रबंधन के रवैया से श्रमिकों में काफी आक्रोश है, जो कभी भी अपनी स्थिति निर्मित हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Steel Plant Accident: बीएसपी ED वर्क्स और CGM को नोटिस के बाद अब GM सस्पेंड

ठेका पद्धति में हो बदलाव श्रमिकों को मिले समान वेतन

भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर एक ही विभाग में एक ही कार्य को अलग-अलग एजेंसी द्वारा कार्य कराया जाता है। जबकि दोनों कार्य के प्रकार एक हैं। लेकिन अलग-अलग राशि के ठेका होने से श्रमिकों को मिलने वाला वेतन में काफी अंतर होता है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ठेका पद्धति में सुधार कर इंजीनियरिंग स्टीमेट एवं ठेका में तीनों पाली में कार्य करने वाले कार्य में रात्रि कालीन भत्ता, एवं अन्य भत्ते जोड़कर न्यूनतम 21 हजार रुपया प्रति माह वेतन मिलना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें:    CG Achanakmar Tiger Reserve: छत्तीसगढ़ में पहली बार बाघ का रेडियो कॉलर, कुनबा बढ़ाने आई एक बाघिन

मजदूर दिवस पर यूनियन दफ्तर में सम्मान समारोह

श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के सम्मान में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन ऑफिस में 1 मई को शाम 5:00 बजे से श्रमिक सम्मान समारोह रखा गया है, जिसमें भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा श्रमिकों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में दीनानाथ सिंह सार्वा, सीपी वर्मा, गुलाब दास, एके विश्वास, के राजशेखर, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह नारायण, दामन साहू, ज्ञानेश्वर, जयकुमार, इंद्रमणि, नवीन, अशोक कुमार, राजकुमार, रमेश, अनिल कुमार, राजू के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!