Suchnaji

नागालैंड से Bhilai Steel Plant पहुंचे 42 स्टूडेंस, जानिए वजह…

नागालैंड से Bhilai Steel Plant पहुंचे 42 स्टूडेंस, जानिए वजह…
  • कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3 एवं यूआरएम के अवलोकन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत सरकार की अनूठी पहल ‘युवा संगम’ के द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार को नागालैंड के 42 विद्यार्थियों एवं चार समन्वयकों की एक टीम, एनआईटी रायपुर के शिक्षकों/समन्यावकों के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के भ्रमण के लिए पहुंचे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की इस पहल के अंतर्गत युवाओं और विद्यार्थियों को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने हेतु एक-दुसरे के राज्यों का भ्रमण कराया जाता है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: BSP के ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिसाव, 4 कर्मचारी फंसे, और फिर…

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

टीम ने मानव संसाधन विकास केंद्र के सभागार में स्वागत एवं ब्रीफिंग सत्र के पश्चात संयंत्र का दिवसीय भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3 एवं यूआरएम के अवलोकन के पश्चात बेस किचन में दोपहर का भोजन किया। समापन सत्र के दौरान संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता की ओर से महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अमूल्य प्रियदर्शी ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कोक ओवन में SC-ST मजदूरों संग भेदभाव का आरोप, हड़ताल की चेतावनी

मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित समापन सत्र में टीम के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए इस भ्रमण को अत्यंत यादगार एवं खुशनुमा बताया। इसके लिए उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का हार्दिक आभार जताया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने लीज आवास को कराया खाली, आप भी हो जाएं सतर्क

इस कार्यक्रम के स्वागत सत्र के दौरान स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अमूल्य प्रियदर्शी द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) जेकब कुरियन एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। इस दौरान संयंत्र के बारे में प्रस्तुतीकरण सहायक महाप्रबंधक (ओ.एच.पी) प्रशांत जैन एवं सुरक्षा के बारे में ब्रीफिंग, वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) अजय तल्लू द्वारा दी गयी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुभाष पटेल द्वारा किया गया।