इंटक भिलाई के महासचिव वंश बहादुर सिंह का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्मचारियों के लंबित मुद्दे को हल कराने के लिए मीटिंग बुलाने की मांग की है। निश्चित रूप से इस पर जल्द ही कोई फैसला होगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के अधिकारियों को बकाया पीआरपी का भुगतान होने के बाद कर्मचारी वर्ग भी अपने बकाया को लेकर सक्रिय हो गया है। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजीवा रेड्डी ने सेल चेयरमैन सोमा मंडल को पत्र लिखकर जल्द एनजेसीएस की मीटिंग बुलाने की मांग की है। एरियर नाइट शिफ्ट एलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, एचए पर पर 50% छूट एवं ग्रेच्युटी सीलिंग समाप्त करने की मांग है।
इंटक अध्यक्ष ने कहा कि सेल कर्मचारियों के वेतन समझौते को तय करने के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया, साथ ही नाराजगी भी जता दी कि सेल प्रबंधन अपने वादे पर खरा नहीं उतरा। लंबित मामला हल नहीं हो सका।
एनजेसीएस समझौता करने के बाद एमओयू पर साइन तक किया गया। लेकिन इसकी शर्तों पर अब तक अमल नहीं किया जा सका। 01/01/2017 से लंबित वेतन समझौता अब भी अधूरा है। एमओयू 22/10/2021 के अनुसार उप समिति में 01/01/2017 से 31/20 तक की अवधि के बकाया भुगतान का निर्णय लिया जाना शेष है, जिसके लिए प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के BF 8 में लिफ्ट हादसा, 62 मीटर ऊंचाई पर फंसा ऑपरेटर
हाउस रेंट अलाउंस (HRA) का भाग्य भी अधर में लटक गया है, जैसा कि ऊपर बताया गया है। रात्रि पाली भत्ता पर भी कोई फैसला नहीं हो सका है। उपरोक्त बिंदुओं के अलावा, कंपनी के स्वामित्व वाले आवास के संबंध में मांग की गई कि कंपनी को “गैर-मौद्रिक अनुलाभ पर” आयकर देयता वहन करनी चाहिए, जिसमें से 50% अनुलाभों और भत्तों पर संशोधित मूल वेतन की सीमा के भीतर लोड किया जाना चाहिए। जिस तरह से अधिकारियों को सेल प्रबंधन लाभ दे रहा है, उसी तरह कर्मचारियों को लाभ दिया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट का मकान है या कब्रिस्तान, समस्याओं का नहीं समाधान
इंटक अध्यक्ष संजीवा रेड्डी ने चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा है कि ग्रेच्युटी सिलिंग को तत्काल वापस लिया जाए। प्रबंधन द्वारा एकतरफा “सेल ग्रेच्युटी नियमों में संशोधन किया गया है। एनजेसीएस की बैठकों में कभी भी सहमति नहीं बनी और न ही एमओयू में इस पर कोई चर्चा हुई, उसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
उपरोक्त बिंदुओं के समाधान के लिए जल्द से जल्द एक पूर्ण एनजेसीएस बैठक बुलाने और अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर करके श्रमिकों के लंबे समय से लंबित मुद्दों को समाप्त करने की मांग की गई है। इंटक भिलाई के महासचिव वंश बहादुर सिंह का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्मचारियों के लंबित मुद्दे को हल कराने के लिए मीटिंग बुलाने की मांग की है। निश्चित रूप से इस पर जल्द ही कोई फैसला होगा।