Suchnaji

BSP सेक्टर 9 समेत सभी अस्पतालों में आ रहे 50 नए डाक्टर

BSP सेक्टर 9 समेत सभी अस्पतालों में आ रहे 50 नए डाक्टर
  • ठेका श्रमिकों के लिए 10 लाख का दुर्घटना बीमा पर भी बड़ा काम हो रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) द्वारा संचालित अस्पतालों (Hospitals) में डाक्टरों की कमी कुछ हद तक दूर करने की कोशिश की जा रही है। डाक्टरों की कमी से परेशान होने वाले मरीजों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। एक साथ 50 डाक्टरों की नियुक्ति की मंजूरी सेल कारपोरेट आफिस ने दे दी है। इससे मरीजों को काफी राहत मिल जाएगी।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

SAIL News: 200 करोड़ की मची लूट…!, राजेंद्र सिंह बोले-प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की बैठक का करेंगे बायकॉट, अगर…

बीएसपी प्रबंधन ने जानकारी दी कि अब तक डॉक्टरों की आवश्यकता की मांग कार्पोरेट कार्यालय भेजा जाता था। किंतु जितनी संख्या की मांग की जाती थी, उतने की मंजूरी नहीं मिलती थी। इसलिए इस बार नियुक्ति की संख्या मंजूर करने की मांग की गई। प्रक्रिया में इस बार कॉरपोरेट से 50 डाक्टर न्यू नियुक्ति की मंजूरी मिली है।

International HR Congress 2023: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट के GM के फॉर्मूले में खो गई दुनिया

संविदा पर डाक्टरों की भर्ती होने से बीएसपी (BSP) द्वारा संचालित खदान क्षेत्र के अस्पतालों को भी राहत मिलेगी। नंदिनी, हिर्री, राजहरा, रावघाट खदान के लिए भी व्यवस्था होगी। स्थाई डॉक्टरों की नियुक्ति के सवाल पर प्रबंधन ने जानकारी दी है कि 7 विशेषज्ञ डॉक्टरों की एवं 4 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति हुई है।

SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट में प्रदर्शन, नए फार्मूला से कोल इंडिया के तर्ज़ चाहिए बोनस

वहीं, ठेका श्रमिकों के लिए दुर्घटना बीमा पर भी बड़ा काम हो रहा है। प्रबंधन ने जानकारी दी कि ठेका श्रमिकों के लिए शीघ्र ही 10 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा योजना शुरू होने जा रही है, जिसमें इस वर्ष पहली बार बीमा की राशि ठेकेदार द्वारा भुगतान किया जाएगा। उसके पश्चात ठेकेदार ठेका लेते समय बीमा की राशि को जोड़कर ठेका ले सकता है। इस बीमा का कवरेज ठेका श्रमिक एवं सुपरवाइजर दोनों के लिए है। एक वर्ष तक किसी भी समय किसी भी तरह की दुर्घटना से होने वाली मृत्यु शामिल है।

Bhilai Steel Plant के मेन गेट पर बना हैदराबाद-बैंगलुरु का येलो बाक्स, इससे दूर रखिएगा अपनी गाड़ी, वरना पेनाल्टी पड़ेगा भारी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117