राज कुमार पात्रो-जीएम टीई-सार्वजनिक स्वास्थ्य को ट्रैफ़िक विभाग में तबादला किया गया है। एमडी शहाबुद्दीन-जीएम सीईडी का भी ट्रैफ़िक में ट्रांसफर किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के 6 अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया है। बीएसएल प्रबंधन की ओर से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है। ट्रांसफर होने वाले में महाप्रबंधक से लेकर जूनियर मैनेजर तक का नाम शामिल है।
राज कुमार पात्रो-जीएम टीई-सार्वजनिक स्वास्थ्य को ट्रैफ़िक विभाग में तबादला किया गया है। एमडी शहाबुद्दीन-जीएम सीईडी का भी ट्रैफ़िक में ट्रांसफर किया गया है।
इसी तरह संदीप कुमार-उप महाप्रबंधक यातायात को तकनीकी-सिविल और तरुण श्रीवास्तव-उप महाप्रबंधक एसएमएस-II एवं सीसीएस का तकनीकी-जन स्वास्थ्य में तबादला किया गया है। प्रवीण कुमार-सहायक प्रबंधक
एचएसएम-यांत्रिक को सीएसआर भेजा गया है। वहीं, रवि कुमार सिन्हा-कनिष्ठ प्रबंधक कार्य प्रशासन से जनसंपर्क विभाग ट्रांसफर किया गया है।
बीएसएल प्रबंधन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा है कि अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाएगा और यदि कोई कार्यमुक्ति आदेश अलग से जारी नहीं किया जाता है, तो अधिकारी 14.08.2025 (अपराह्न) से कार्यमुक्त माने जाएँगे।
इसकी प्रति कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), कार्यकारी निदेशक (कार्य), मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएँ), मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी), मुख्य महाप्रबंधक (बीएसएल सचिवालय निदेशक), मुख्य महाप्रबंधक (इस्पात), मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ, मुख्य महाप्रबंधक (टीए), मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम), मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी), मुख्य महाप्रबंधक (यातायात), मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II एवं सीसीएस), महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा)-वेतन, महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन-कार्य), महाप्रबंधक (सीएसआर), / महाप्रबंधक (पीआर) एवं सीओसी को भी भेजी गई है।