राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड

7 employees of Rourkela Steel Plant got this award
  • कर्मचारियों को उनके संबंधित कार्यक्षेत्र में उनके असाधारण प्रयासों के लिए पुरुस्कृत किया गया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel plant) के प्लेट मिल विभाग के सम्मेलन कक्ष में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) एतवा उरांव ने समारोह की अध्यक्षता की और विभाग के 7 कर्मचारियों को शाबाश प्रमाण पत्र प्रदान किए।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्गापुर-इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डीआइसी का चार्ज लिया सुरजीत मिश्रा ने, पढ़ें विश्वेश्वरैया से डीएसपी तक का सफर

इस अवसर पर महाप्रबंधक (यांत्रिक) वाई के रॉय, महाप्रबंधक (विद्युत), दीपांकर महापात्र, उप महाप्रबंधक (संचालन) एस के नाहक, सहायक महाप्रबंधक सत्यदेव शर्मा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भ्रष्टाचारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उप मुख्य अभियंता समेत 5 को CBI ने किया अरेस्ट, वाराणसी से जुड़ा केस

पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में नित्यानंद दास, बिग्यपन बरिसाल, चंद्रब्रत नंदा, प्रदीप कुमार नायक, नरेंद्र सेठी, समीर कुमार महंती और हरेकृष्ण दास शामिल हैं। कर्मचारियों को उनके संबंधित कार्यक्षेत्र में उनके असाधारण प्रयासों के लिए पुरुस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए, उरांव ने उन्हें अपने उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया और पूरी टीम से सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। पुरस्कार समारोह का संचालन प्रबंधक (प्लेट मिल) शक्ति शेखर षडंगी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी