EPS 95, Gratuity की समस्या का समाधान कर रहा Ex-Employees Welfare Association BSP & SAIL, कीजिए इन नंबरों पर कॉल

  • पेंशन गणना और ग्रेच्युटी को लेकर परेशान पूर्व कार्मिकों की मदद सीटू कार्यालय में हो रही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। रिटायरमेंट(Retirement) के बाद इस वक्त कर्मचारी और अधिकारी के हाथों में पेंशन और ग्रेच्युटी (Pension and Gratuity) की फाइल देखी जा रही है। हायर पेंशन(Higher Pension) की गणना और जमा होने वाली राशि का लेखा-जोखा रखना और मिलान करने में काफी परेशान हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड फिल्म में दिखेंगे Raipur के महादेव घाट, तेलीबांधा तालाब, VIP रोड, राजिम और नवा रायपुर के नजारे

समस्या समाधान के लिए सीटू ने सेक्टर-4 स्थित कार्यालय में हेल्प सेंटर खोला है। नि:शुल्क लोगों की मदद की जा रही है, ताकि दलालों के चंगुल से सेल-बीएसपी के कर्मचारी और अधिकारी बच सकें। रिटायर्ड लोगों की मदद की जा सके।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA की नई टीम को बधाई देने पहुंचे एक्स ओए व एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी

Ex-Employees’ Welfare Association BSP & SAIL ने बड़ी मुहिम शुरू की है। सेक्टर-4 स्थित सीटू आफिस इस वक्त पूर्व कार्मिकों के जमावड़ा से गुलजार है। एक बात तो माननी पड़ेगी, लोग वोट बैंक देखते हैं और वर्तमान कर्मचारियों पर फोकस करते हैं। लेकिन, यहां रिटायर कर्मचारियों और अधिकारियों की मदद के लिए यूनियन दफ्तर में पदाधिकारी समय दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में टाटा, वेदांता, रेल इंफ्रा, पेरनाड की टीमों का जमावड़ा, ये निकला रिजल्ट

भिलाई (Bhilai) में सेवानिवृत्त कार्मिकों (Retired Employee) को संगठित करने और उनके पक्ष में कार्य करने के लिए बीएसपी (सेल) रिटायर्ड एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई का गठन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: बोनस, वेज एग्रीमेंट, एरियर को लेकर Durgapur Steel Plant के कर्मचारियों ने ईडी पीएंडए को घेरा, जमकर नारेबाजी

सेवानिवृत्ति के पश्चात एकांकी व कठिन जीवन का दौर प्रारंभ हो जाता है। इस दौर में स्वास्थ्य, आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक स्थिति में काफी बदलाव आ जाते हैं और इन कठिन समस्याओं से जूझना पड़ता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए यह संगठन कुछ दिशा निर्देशों के साथ केवल प्रदेशों में ही नहीं पूरे देश एवं अन्य देशों के जनसंगठनों के साथ तालमेल कर समस्त वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के लड़ाई लड़ने हेतु प्रतिबद्ध है ।

उपाध्यक्ष शांत कुमार का कहना है कि संस्था अपने वृद्ध सदस्यों के दिमाग से हताशा व निराशा को खत्म करने के लिए प्रयास कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में टाटा, वेदांता, रेल इंफ्रा, पेरनाड की टीमों का जमावड़ा, ये निकला रिजल्ट

मेडीक्लेम रिनीवल, पेंशन सदस्यता आदि को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया में सहयोग कर रही है। वृद्ध लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन गैर वाणिज्यिक वृद्धाश्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर/केंद्र, पुस्तकालय स्थापित करने की पूरी कोशिश करेगा।

संस्था बेहतर गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए अपने प्लांट यूनिट के अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए दबाव कायम करेगा। यह संस्था लोगों के मृत्यु के बाद शरीर और आंखों को दान करने की उपयोगिता का प्रचार करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: युवा प्रबंधकों का कमाल, 17.83 करोड़ करोड़ की कराई बचत

मेडिक्लेम, पेंशन व सदस्यता के लिए मिलाइए फोन

डीके बनर्जी: 9713365695

एमएस शांत कुमार: 9407986566

मनोहर तिवारी: 9407986562

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में टाटा, वेदांता, रेल इंफ्रा, पेरनाड की टीमों का जमावड़ा, ये निकला रिजल्ट

आरपी. सोनी: 8889293443

शुभायु वास: 9407985137

रामनिहोर: 94079062630

ई. लारेंस: 9179256003

के.सी. चंद्रन: 9179256356

सलिल भट्टाचार्य: 9922437558

रविशंकर साहू: 940798553

एनके जायसवाल: 9329641903

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: युवा प्रबंधकों का कमाल, 17.83 करोड़ करोड़ की कराई बचत