- अचानक बवाल होने से सीआइएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज किया। इसकी चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो गए।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के अधिकारियों-कर्मचारियों की जान बाल-बाल गच गई। एक्सपांशन प्रोजेक्ट के लिए बाउंड्री वाल का भूमि-पूजन होने से पहले ही हंगामा हो गया। अवैध रूप से रह रहे 3 हजार लोगों ने हमला बोल दिया।
अचानक बवाल होने से सीआइएसएफ (CISF) जवानों ने लाठीचार्ज किया। इसकी चपेट में आने से कई लोग जख्मी हो गए। भगदड़ मचने से कइयों के चोट लगी। आक्रोशित भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया। गाड़ी को तोड़ दिया। पथराव और आगजनी तक की गई।
काफी देर तक बवाल होता रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को वहां से खदेड़ा। किसी तरह मामला शांत कराया गया है, लेकिन तनाव बना हुआ है। सीआइएसएफ (CISF) की लाठी खा चुके कब्जेदारों ने चेतावनी दी है कि अब वे यहां नहीं हटेंगे। पूरा डाक्यूमेंट दिखाए जा चुके हैं। अचानक से बाउंड्री वाल करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में वे लोग कहां जाएं।
इधर-प्रबंधन ने हालात को देखते हुए आपात बैठक बुलाई और आगे की रणनीति तय कर ली है। बताया जा रहा है कि दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के गेट नंबर-2 के सामने गांधी मोड़ के आसपास के एरिया में करीब 3000 परिवार रहता है। कई सालों से कब्जा करके लोग यहां रह रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी अफसरों का तनाव दूर किया रामकृष्ण मिशन के वक्ताओं ने
दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) का एक्सपांशन प्रोजेक्ट आ रहा है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। गुरुवार सुबह बाउंड्री वाल के लिए भूमि पूजन हो रहा था। डीआइसी, ईडी, सीजीएम आदि अधिकारी मौजूद रहे। प्रबंधन को आशंका थी कि बवाल हो सकता है, इसलिए बड़ी संख्या में सीआइएसएफ जवानों को तैनात किया गया था।
पूजा के दौरान ही हंगामा कर दिया गया। भीड़ से अधिकारियों-कर्मचारियों को बचाने के लिए सीआइएसएफ (CISF) ने लाठीचार्ज किया। इससे गुस्साए लोगों ने पथराव किया और स्टेज को आग लगा दिया।