SAIL चेयरमैन साहब…! Bonus के लिए जल्द बुलाएं मीटिंग, अब और न कराएं इंतजार

  • सेल ने विषम परिस्थितियों में भी वित्त वर्ष 2022-23 में सेल ने 1903.07 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोनस (Bonus) के लिए ज्ञापन सौंपने का सिलसिला तेज हो रहा है। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) ने बोनस के लिए जल्द मीटिंग बुलाने के लिए सेल चेयरमैन के नाम का ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक-औद्योगिक संबंध) जेएन ठाकुर को सौंप दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95, Gratuity की समस्या का समाधान कर रहा Ex-Employees Welfare Association BSP & SAIL, कीजिए इन नंबरों पर कॉल

इंटक यूनियन (INTUC Union) ने सेल चेयरमैन (SAIL Chairmen) के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि कर्मियों की कड़ी मेहनत से सेल (SAIL) के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हो रही है। वहीं, विषम परिस्थितियों में भी वित्त वर्ष 2022-23 में सेल ने 1903.07 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  दुर्ग में खुल रहा सी-मार्ट, महिलाओं को मिलेगा अपना प्रोडक्ट बेचने का बाजार

विदित हो कि 8 फरवरी 2023 को प्रबंधन एवं यूनियनों के बीच बोनस फार्मूला (Bonus Formula) पर सहमति बनी है। इसे देखते हुए इंटक यूनियन (INTUC Union) ने जल्द से जल्द बोनस के लिए एनजेसीएस की बैठक कर दुर्गा पूजा से पूर्व बेहतर बोनस दिलाने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: सीधी भर्ती के पदों पर Stipend का प्रावधान समाप्त

इस दौरान महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार किचलू, उपाध्यक्ष अजय कुमार मार्टिन, दीनानाथ सिंह सार्वा, राम शंकर सिंह, सीपी वर्मा, जयंत बराटे, शिव शंकर सिंह, रेशम राठौर, सुरेश कुमार, जितेंद्र अग्रवाल, बाल सिंह, कौशलेंद्र सिंह, प्रबंधन से महाप्रबंधक कार्मिक जेएन ठाकुर, उप महाप्रबंधक विकास चंद्रा एवं प्रबंधक वी निवेश उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : बोनस मीटिंग से पहले SAIL चेयरमैन, सभी डायरेक्टर, DIC और NJCS लीडर इसी महीने पहली बार होंगे आमने-सामने