BSP के पूर्व CGM सेफ्टी जीपी सिंह चौथी बार बने डायरेक्टर…

-भिलाई चेप्टर के सचिव तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएं) जीपी सिंह सेंट्रल जोन से डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किए गए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव में एक बार फिर जीपी सिंह का दबदबा कायम है। 15 सितम्बर को हुए चुनाव के नतीजों की घोषणा कर दी गई है।

क्यूसीएफआई के हेडक्वाटर, हैदराबाद से जारी चुनाव परिणाम से भिलाई में क्वालिटी सर्कल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। इस घोषित परिणाम में भिलाई चेप्टर के सचिव तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएं) जीपी सिंह सेंट्रल जोन से डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: सड़क हादसे में Bhilai Steel Plant के चार्जमैन का टूटा कंधा, अजय सोनी ने दिखाई मानवता

इस प्रकार जीपी सिंह ने लगातार चौथी बार क्यूसीएफआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हेतु चुने गये। उनका यह कार्यकाल वर्ष 2023 से 2026 के मध्य तीन वर्षों के लिए होगा।

विदित हो कि क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) देश की एक प्रतिष्ठित संस्था है, जिसके पूरे देश में 35 चेप्टर्स संचालित है। क्यूसीएफआई पूरे देश में विभिन्न क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के प्रचार प्रसार व क्रियान्वयन तथा प्रमाणन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका

विदित हो कि जीपी सिंह अपने इनोवेटिव कार्यों के लिए जाने जाते हैं। क्यूसीएफआई में उन्होंने कई नई परम्पराओं को जन्म देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री सिंह ने क्यूसीएफआई में पहली बार सेफ्टी सर्कल जैसे नये कॉन्सेप्ट के निर्माण तथा इसके क्रियान्वयन में अहम रोल अदा किया है।

ये खबर भी पढ़ें:   भारत का एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

जीपी सिंह ने चीन तथा जापान में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्कल (आईसीक्यूसीसी) में भी प्रतिभागिता की है। जीपी सिंह के नाम 06 पेटेंट तथा 03 कॉपीराइट होने के साथ ही उन्हें सृजनात्मक कार्यों के लिए चार बार राष्ट्रीय विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है एवं उन्हें मोस्ट इनोवेटिव मैनेजर के अवार्ड से भी नवाजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Railway News: 29 सितंबर तक 12 ट्रेनें कैंसिल, दिल्ली, अमृतसर, उधमपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें, दुर्ग की सबसे ज्यादा ट्रेनें

पूर्व सीजीएम जीपी सिंह ने जहां अपने कुशल नेतृत्व से भिलाई चेप्टर को एक नई ऊंचाई प्रदान की है वहीं भुवनेश्वर चेप्टर के स्थापना तथा नागपुर चेप्टर के रिवाइवल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। वर्तमान में नेशनल कन्वेशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स-2023 का आयोजन नागपुर में भिलाई चेप्टर तथा नागपुर चेप्टर के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  खुर्सीपार मर्डर केस: विधायक देवेंद्र यादव ने फास्ट ट्रैक कोर्ट और मुआवजा के लिए सीएम से की बात

श्री सिंह के डायरेक्टर चुने जाने पर क्यूसीएफआई भिलाई चेप्टर, भुवनेश्वर चेप्टर, नागपुर चेप्टर, विशाखापट्टनम चेप्टर, हैदराबाद चेप्टर एवं तिरूपति चेप्टर के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।