- बीएसपी के सीएचएम के चार्जमैन मोहम्मद सिद्दीक का रविवार को जवाहर उद्यान के सामने एक्सीडेंट हुआ था। फुटबॉलर अब्दुल गफ्फार के भाई थे सिद्दीक।
अज़मत अली, भिलाई। सेल (SAIL) भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के लिए बहुत दुखद खबर है। ऐसी खबर जिसे दिल कांप उठे और आंखों में आंसू भर पाए। सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बीएसपी (BSP) के चार्जमैन व सीनियर टेक्नीशियन मोहम्मद सिद्दीक (Chargeman and Senior Technician Mohammad Siddiq ) की मौत हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें: ग्रेच्युटी की सीमा अब 5 लाख, टर्म इंश्योरेंस कवर 10 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख
सेक्टर-9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में जिंदगी और मौत से लड़ते हुए सिद्दीक ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। डाक्टरों के सामने अचानक से सांस थम सी गई और कोई कुछ करने का मौका तक नहीं मिल पाया। डाक्टर सांस को वापस लाने के लिए पूरी मशक्कत करते रहे, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
मौत की खबर आइसीयू (ICU) के बाहर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोने की आवाज से आइसीयू (ICU) परिसर गूंज उठा। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मृतक के भाई व बीएसपी कर्मचारी (BSP Employee) एवं फुटबॉलर अब्दुल गफ्फार (Abdul Guffar) के मुताबिक बुधवार को भिलाई में ही मोहम्मद सिद्दीक को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
मौत की खबर मिलते ही सीटू (CITU) के सेक्रेटरी (Secretary ) व जल प्रबंधन विभाग में कार्यरत अजय कुमार सोनी (Ajay Soni) समेत कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए। अजय सोनी ने ही मोहम्मद सिद्दीक को जवाहर उद्यान के सामने घायल अवस्था में उठाकर अस्पताल पहुंचाया था। सीएचएम के कर्मचारी सिद्दीक स्कूटी से फर्स्ट शिफ्ट ड्यूटी करके घर जा रहे थे, तभी किसी वाहन ने ठोकर मार दिया था। काफी देर तक उन्हें होश भी नहीं रहा। सेक्टर-9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) के चिकित्सकों के मुताबिक मोहम्मद सिद्दीक दिल की बीमारी, टीबी की दवा ले रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन मोदीमय, कटा केक, मना जश्न, एमपी के कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे…
हादसे की वजह से ब्रेन (Brain) में काफी चोट लगी। लेफ्ट साइड (Left SIde) में अधिक जख्म होने से स्थिति संभल नहीं सकी। नजरों के सामने दम निकल गया। हादसे की वजह से कंधा तक टूट चुका था। ब्रेन में मल्टीपल इंज्युरी थी। इधर-मरहूम सिद्दीक के दो बेटे और पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है। परिवार मरौदा के 10-बी एम पॉकेट के में रहता है। मूल रूप से यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले हैं।
ये खबर भी पढ़ें: चार्टर्ड अकाउंटेंट ध्यान दें: नोटबंदी के दौरान हेराफेरी करने वाला सीए गिरफ्तार