BSP के सेक्टर-9 हॉस्पिटल को चमकाने की शुरुआत, आपने की गंदगी तो बिगड़ेगी बात

  • चिकित्सालय परिसर को संक्रमण मुक्त, स्वच्छ सुन्दर, साफ, स्वस्थ वातावरण पर फोकस।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ  के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Pandit Jawahar Lal Nehru Hospital and Research Center Sector 9 Hospital) में सफाई अभियान की शुरुआत की गई। चिकित्सालय (Hospital) के प्रभारी डॉ रविन्द्र  नाथ (Dr. Ravindra Nath), अनुरक्षण एवं सेवाएं विभाग (Maintenance and Services Department) प्रमुख महाप्रबंधक मोहम्मद शाहिद अहमद के द्वारा सांकेतिक रूप से झाड़ू लगाकर सफाई अभियान का आगाज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: चार्टर्ड अकाउंटेंट ध्यान दें: नोटबंदी के दौरान हेराफेरी करने वाला सीए गिरफ्तार

इसका उद्देश्य पूरे चिकित्सालय परिसर (Hospital Complex ) को संक्रमण मुक्त, स्वच्छ सुन्दर, साफ, स्वस्थ वातावरण निर्मित करना है, ताकि प्रत्येक भिलाई वासी के उपचार के लिए बढ़िया वातावरण हो। वार्ड, ओपीडी, आकस्मिक कक्ष, दवाई वितरण केंद्र, पैथोलॉजी, एक्सरे, मनोचिकित्सा वार्ड, चेस्ट, आईसोलेसन, सर्जिकल, मेडिसीन, सभी वार्डों की सफाई का स्तर संक्रमण मुक्त, स्वस्थ, सुन्दर हो। चिकित्सालय का बाहरी परिसर साफ सुन्दर व्यवस्थित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: ग्रेच्युटी की सीमा अब 5 लाख, टर्म इंश्योरेंस कवर 10 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख

सफाई अभियान पखवाड़ा चिकित्सालय से लेकर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी शुरूवात की गई है। सफाई अभियान पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) के गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के अंतर्गत सेक्टर 9 चिकित्सालय (Sector 9 Hospital) के द्वारा प्रत्येक वर्ष सृष्टि के सृजन बाबा विश्वकर्मा जयंती (Baba Vishwakarma Jayanti ) से गांधी जयंती तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन मोदीमय, कटा केक, मना जश्न, एमपी के कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे

चिकित्सालय आने वाले प्रत्येक भिलाई वासी, कार्मिक, स्टाफ सभी से निवेदन किया गया है कि चिकित्सालय परिसर (Hospital Complex ) में कृपया पॉलीथीन का उपयोग ना करें। पॉलीथीन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। चिकित्सालय परिसर को स्वच्छ, सुन्दर संक्रमण मुक्त वातावरण बनाने में और रखने में मदद करें।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया हड़ताल: पुराने वेज एग्रीमेंट से आएगा अक्टूबर का वेतन, 5 से 7 अक्टूबर तक कोयला उत्पादन रहेगा ठप, पांचों यूनियन ने फिर भरा दम

सफाई अभियान पखवाड़े में अनुरक्षण एवं सेवाएं विभाग के अधिकारी महाप्रबंधक बलवीर सिंह, सहायक महाप्रबंधक सरत विस्वास, अब्दुल हक, सफाई पखवाड़े के समन्वयक गजेंद्र शेखर उपलपवार, स्वच्छता निरीक्षक सुबोध देश पांडे, अन्य सफाई मित्र, सुरक्षा गार्ड ,हॉस्पिटल स्टाफ विशेष तौर पर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: यश कंपनी की 8.39 करोड़ की संपत्ति की नीलामी 21.11 करोड़ में, निवेशकों को अब मिलेगा बकाया पैसा