- इंटर्नल प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड (IPDR), कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) एनॉलिसिस के साथ ही चश्मदीदों से पूछताछ
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस वक्त भिलाई (Bhilai) से बड़ी खबर आ रही है। यहां दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जघन्य हत्याकांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खुर्सीपार थाने की पुलिस ने खुर्सीपार में हुए मलकीत सिंह हत्याकांड (Malkit Singh murder case) के फरार आरोपी शुभम शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है।
दुर्ग पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना से संबंधित सबूत पाए जाने पर फरार अन्य आरोपी शुभम शर्मा पिता देवीदीन शर्मा (24) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 30 सीसीटीवी फुटेल को खंगाला गया। इंटर्नल प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड (IPDR), कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) एनॉलिसिस के साथ ही चश्मदीदों से पूछताछ और अन्य गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के बाद फरार आरोपी शुभम शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
ये खबर भी पढ़ें: इंटक भिलाई में बढ़ी गुटबाजी, अब देख लेने की बारी, पढ़िए टाउनशिप व रेल मिल का विवाद
गौरतलब है कि खुर्सीपार में बीते 15 सितंबर को खुर्सीपार के ही निवासी मलकीत सिंह उर्फ वीरू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को पहले पकड़ने में सफलता हाथ लगी थी। इसमें तरुण निषाद, तसबुर खान, शुभम लहरे, फैसल कुरैशी के साथ ही एक अन्य नाबालिक को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल चुकी है।
पुलिस ने बताया कि आज धर-दबोचे गए शुभम शर्मा (Shubham Sharma) को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। आपको बता दें कि इस हत्याकांड के बाद भिलाई सहित छत्तीसगढ़ का राजनैतिक पारा चढ़ गया था।
घटना के खिलाफ छत्तीसगढ़ सि[k पंचायत और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने खुर्सीपार थाने के सामने सोमवार शाम तक लगातार जमकर धरना दिया। वहीं इस मामले में भाजपा नेताओं द्वारा हत्याकांड के फरार आरोपी शुभम शर्मा को प्रश्रय देने का आरोप लगाया जा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: चार्टर्ड अकाउंटेंट ध्यान दें: नोटबंदी के दौरान हेराफेरी करने वाला सीए गिरफ्तार
भाजपा नेताओं की मानें तो शुभम शर्मा युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अर्जुन शर्मा का भाई है, जिसे विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) का करीबी माना जाता है। भाजपा द्वारा आरोपी शुभम शर्मा के साथ विधायक देवेंद्र यादव की पूर्व फोटोज को वायरल भी किया जाता रहा।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी वर्कर्स यूनियन मोदीमय, कटा केक, मना जश्न, एमपी के कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे…