- डिवाइडर बनाने, मेडिकल सुविधा कटौती पर रोक लगाने के लिए तत्काल एक्शन लेने की मांग की।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) के मुद्दे को लंबित रखने और प्रबंधन के रवैये से आक्रोशित भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की 8 यूनियनों ने एकजुटता दिखाई और प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। डिवाइडर बनाने, मेडिकल सुविधा कटौती पर रोक लगाने के लिए तत्काल एक्शन लेने की मांग की।
आइआर (IR) की तरफ से कहा गया कि सीजीएम पर्सनल से वार्ता कराई जाएगी। सभी यूनियनों ने एक सुर में कहा-सीजीएम से कोई बात नहीं होगी। ईडी से ही बातचीत होगी। सीजीएम के स्तर पर जब कोई फैसला हो ही नहीं सकता है तो मुलाकात करने से क्या फायदा। इसलिए ईडी से मुलाकात का समय तय कराइए। अगर, ऐसा नहीं होता है तो सभी यूनियन प्लांट से लेकर टाउनशिप तक आक्रामक रुख अपाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन: तुरंत कीजिए EPFO फॉर्म को ट्रैक, गलती सुधारने की आखिरी तारीख 30 सितंबर
वही, बोनस और अधूरे वेज एग्रीमेंट पर तत्काल मीटिंग बुलाने की मांग की गई। इस पर फैसला न होने पर 3 अक्टूबर को मुर्गा चौक प संयुक्त यूनियन की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद पदयात्रा करते हुए सभी यूनियन के नेता इस्पात भवन जाएंगे। ईडी को ज्ञापन सौंपेंगे।
कर्मियों के वेतन समझौता के लंबित मुद्दों के निवारण के लिए महाप्रबंधक (कार्मिक-औद्योगिक सुरक्षा एवं ठेका प्रकोष्ठ) जेएन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया है। यूनियन नेताओं ने पूरी ताकत दिखाते हुए कहा-सेल कर्मियों के वेतन समझौता से संबंधित लंबित मुद्दे जैसे- 39 माह का एरियर्स, हाउस रेंट एलाउंस, नाइट शिफ्ट एलाउंस, पर्क्स एरियर्स, ठेका कर्मियों का वेतन समझौता आदि का अब तक निवारण नहीं होने के कारण संयंत्र कर्मियों में अत्यंत आकोश है।
जो कि संयंत्र के हित में नहीं है। सेल प्रबंधन द्वारा अभी तक इन मुद्दों को लेकर कोई बैठक करने का निर्णय नहीं लिया जा रहा है। साथ ही बोनस/एक्सग्रेसिया के लिए भी अभी तक कोई बैठक निर्धारित नहीं की गई है। सेल कर्मियों की मांगों पर जल्द एन.जे.सी.एस. की बैठक निर्धारित कर मांगों का निराकरण कराया जाए। इन मांगों पर प्रबंधन की तरफ से कोई सकारात्मक पहल न होने की स्थिति में संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा 3 अक्टूबर को सुबह 8 से 9 बजे तक इक्यूपमेन्ट चौंक पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए उपरोक्त मांगों के लिए इस्पात भवन पहुंचकर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) से एनजेसीएस बैठक बुलाने के लिए चर्चा कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, संतोष किचलू, शेखर शर्मा, सीटू से जगन्नाथ त्रिवेदी, अशोक खातकर, सविता मालवीय, डीवीएस रेड्डी, एचएमएस से प्रमोद मिश्र, डीके सिंह, एटक से विनोद कुमार सोनी, एक्टू से बृजेंद्र तिवारी, लोइमू से राजेंद्र परगनिहा, डीके सोनी, सुरेंद्र मोहंती, इस्पात श्रमिक मंच से राजेश अग्रवाल, शेख महमूद, स्टील वर्कर्स यूनियन से संजय गुप्ता, टंडन दास आदि मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: चिटफंड कंपनी यश ड्रीम की प्रॉपर्टी नीलाम, निवेशकों को जल्द लौटाई जाएगी राशि