- सेल प्रबंधन कर्मचारियों के 39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस और बोनस पर विचार करने के जगह प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी के लिए 5 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक कर रही, इसका विरोध हो रहा है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोनस, एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस व चुनाव जैसे मुद्दे को लेकर भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ शनिवार को कोक ओवन में एनजेसीएस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi: राउरकेला स्टील प्लांट, स्कूल और संस्थाओं में पूजे गए गणेश जी
बीएसएल के फ़ोर्ज शॉप विभाग में प्रेम कुमार-महामंत्री के अध्यक्षता में भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक हुई। संचालन वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भु कुमार ने किया। प्रेम कुमार ने कहा कि सेल के कर्मचारियो द्वारा शानदार उत्पादन करने के फलस्वरूप आज सेल उत्पादन और नकद संग्रह में पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
परन्तु सेल प्रबंधन कर्मचारियों के 39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस और बोनस पर विचार करने के जगह प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी के लिए 5 अक्टूबर को दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक बुलाई है, जो कर्मचारियों को नागवार है।
प्रेम कुमार ने कहा कि जहां एनजेसीएस यूनियन को इन मुद्दों पर आवाज उठाना चाहिए, वो सभी दिल्ली जाने की तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक तो एनजेसीएस यूनियन के नेतागण सेवानिवृत कर्मचारी हैं और दूसरे प्रबंधन द्वारा मनोनीत। यही कारण है कि सेल प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाने की ताकत उनके पास नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: SBI से रिटायर भिलाई के लेखक शरद की कहानी पर बनी फिल्म धूम मचा रही ओटीटी पर
इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ शनिवार 23 सितंबर को बीएसएल के कोक ओवन में एनजेसीएस का विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने प्लांट के कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों का आह्वान किया है कि बड़ी संख्या में जुटकर इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाएं।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन: तुरंत कीजिए EPFO फॉर्म को ट्रैक, गलती सुधारने की आखिरी तारीख 30 सितंबर
बैठक में मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र महतो, मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आरके श्रीवास्तव, उपकोषाध्यक्ष एसके सिंह, सचिव सुशील कुमार, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार, कमलेश कुमार, विजय दास, मनोज सिंह, अशोक कुमार और नरेश कुमार मौजूद रहें।