- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में गुरुवार को रायपुर रेल मंडल की ट्रेनों मे स्वच्छता अभियान चलाया गया।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। लगातार दूसरे दिन भी ट्रेनों के पहिए थमे रहेंगे। रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में हुए कुड़मी रेल रोको आंदोलन के फलस्वरूप रैक अनुपलब्धता के कारण निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द रहने वाली गाड़ियां
-22 सितम्बर को सीएसएमटी से चलने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल रद्द रहेगी।
-22 सितम्बर को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-22 सितम्बर को एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: अच्छी खबर: BSP के ब्लास्ट फर्नेस-7 के स्टोव हीटिंग के लिए अब नया कोक ओवन गैस बूस्टर
-21 सितम्बर 2023 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-22 सितम्बर 2023 को राजेंद्र नगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इधर-ट्रेनों के पैंटीकार, टॉयलेट और लिनेन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता पर फोकस
भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाड़ियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में NJCS के खिलाफ 23 को प्रदर्शन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में गुरुवार को रायपुर रेल मंडल की ट्रेनों मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ रेलगाड़ी के अंर्तगत यात्रियों को चलित गाडियों में साफ सुथरी एवं आरामदायक यात्रा हो इसके लिए गाड़ियों में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग प्रणाली (OBHS ) की सुविधा प्रदान की गयी है। ट्रेनों में उपलब्ध साफ सफाई की सामग्रियों की सुनिश्चितता की गई। ट्रेनों की साफ सफाई, ट्रेनों के टॉयलेट की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।
इसी कड़ी में आज ट्रेनों के पैंट्रीकार का निरीक्षण कर वहां के साफ़-सफाई व्यवस्था को देखा गया। ट्रेन में उपयोग की जाने वाले लिनेन की गुणवत्ता को परखा एवं यात्रियों से फीडबैक लिया गया। इसके अलावा यात्रियों को कोच को साफ रखने एवं कचरे को डस्टबिन में डालने के लिए अनुरोध भी किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: आज DURG पहुंचेगी BJP की परिवर्तन यात्रा, बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे भाजपा के दिग्गज