- भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ बैनर तले प्रदर्शन किया गया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोनस (SAIL Bonus) को लेकर हर तरफ आवाज उठनी तेज हो गई है। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। एनजेसीएस नेताओं और सेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बीएसएल के कोक ओवन विभाग में प्रेम कुमार महामंत्री के नेतृत्व में भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ बैनर तले प्रदर्शन किया गया।
खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: 23 दिन में दूसरी बार प्रभु राम के ननिहाल आ रहे राहुल गांधी
एनजेसीएस यूनियन और सेल प्रबंधन (SAIL Management) के खिलाफ सेल कर्मचारियों को दुर्गापूजा के अवसर पर मिलने वाला बोनस, 39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, यूनियन का चुनाव, कर्मचारियो का सस्पेंशन, तबादला जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रेम कुमार ने कहा कि पिछले साल एनजेसीएस (NJCS) की बोनस की मीटिंग में कर्मचारियों को दुर्गा पूजा पर मिलने वाला बोनस का जो फार्मूला बनाया गया था, वह एनजेसीएस यूनियन (NJCS Union) के नेताओं को न तो समझ में आया और न ही वह कर्मचारियों को समझा पाए। इसलिए संघ यह मांग करती है कि कोल इंडिया (Coal India) के तर्ज़ पर नया फार्मूला बनाकर सेल कर्मचारियों को बोनस दिया जाए, क्यूंकि पिछली बार सेल प्रबंधन ने नेता से जहां हस्ताक्षर करने को कहा उन लोगों ने हस्ताक्षर कर दिया।
खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में हादसा, टिपलर में फंसा मालगाड़ी का इंजन, कच्चे माल पर आफत
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एनजेसीएस की मीटिंग में बीएसएल कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे 02 नेता सेवानिवृत कर्मचारी हैं और प्रबंधन द्वारा एनजेसीएस के लिए मनोनित किए गए हैं। और यही कारण है कि उन्हें प्रबंधन जहां चाहे वहां हस्ताक्षर करवा लेती है, वह विरोध भी नहीं कर पाते। उन्होंने यह भी कहा कि यही कारण है कि कर्मचारियों का वेज रिविज़न अभी तक नहीं हो पाया।
खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant ने कब्जेदारों से खाली कराए 7 मकान, दरवाजे पर लिखा था थाना स्टाफ
39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, कर्मचारियों का सस्पेंशन, तबादला जैसे जरूरी मुद्दों पर तो एनजेसीएस में आजतक कोई फैसला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बीएसएल में एनजेसीएस के लिए यूनियन का चुनाव होना अति आवश्यक है, तभी बीएसएल कर्मचारियों को सही प्रतिनिधित्व मिल पाएगा। और कर्मचारियों के मुद्दों का समाधान होगा?
खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: नहीं बदलेगा बोनस फॉर्मूला, 3 साल तक इसी से होगा भुगतान
उन्होंने कहा कि पिछले फॉर्मूले को दरकिनार करते हुए कोल इंडिया के तर्ज़ पर नया फोर्मूला बनाकर कर्मचारियों को बोनस दिया जाए। ठेका श्रमिकों को 25,000 रुपया बोनस और ईएसआइसी की सारी सुविधा दी जाए।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भु कुमार, संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र महतो, मुकेश कुमार, आरके श्रीवास्तव, एसके सिंह, सुशील कुमार, कमलेश कुमार, परवेज आलम, नवीन तिवारी, राजीव कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, प्रेम शंकर सिन्हा, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, धीरेंद्र कुमार,एस के दास, अशोक सिंह,दिनेश मांझी, प्रियंक राज और चित्र मौजूद रहें।
ये खबर भी पढ़ें: 25 किलोमीटर दूर से किसी भी स्टेशन का ले सकते हैं जनरल टिकट, यह है तरीका