- भिलाई स्टील प्लांट के आयरन जोन में डिफेंसिव ड्राइविंग रोड सेफ्टी का प्रशिक्षण ब्लास्ट फर्नेस के सभागार में किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने सड़क सुरक्षा पर ठोस पहल शुरू की है। विभागों में एक-एक कर्मचारियों को रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाया जा रहा है। आयरन जोन में डिफेंसिव ड्राइविंग रोड सेफ्टी का प्रशिक्षण ब्लास्ट फर्नेस के सभागार में दिया गया।
PRCI एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023: NMDC ने जीता ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स अवॉर्ड’
प्लांट के अंदर और बाहर अपने कर्मचारियों के लिए रोड पर सुरक्षित चलने के लिए रोड सेफ्टी (road safety) के बहुत से नियम और कार्यक्रम बनाए हैं, जिसमें उसने आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को रोड सेफ्टी का प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं।
SECL के CMD डाक्टर प्रेम सागर को मिला MGMI एक्सीलेंस अवार्ड, पुस्तकालय को दान की पुरस्कार राशि
swasya जैसी कंपनी का भी सहयोग ले रहे हैं। प्रोग्राम के तहत भिलाई स्टील प्लांट के अंदर रोड सेफ्टी और डिफेंसिव ड्राइविंग की क्लासेस हर जोन में कराया जा रहा है। हर शनिवार को एचआरडीसी में भी इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विधायक देवेंद्र ने पैदल चलते-चलते 15 किलोमीटर की दूरी तय की गलियों में, दी लाखों की सौगात
इसी के अंतर्गत आयरन जोन (Iron Zone) का डिफेंसिव ड्राइविंग रोड सेफ्टी की प्रशिक्षण क्लास ब्लास्ट फर्नेस के सभागार में हुआ, जिसका उद्घाटन सीजीएम आयरन इंचार्ज तापस दासगुप्ता के द्वारा किया गया।
BSL News: कब्जेदारों की हरकतों से शर्मसार हो रहा परिवार, गैस कटर से काटने पड़ रहे लॉक, सामान जब्त
इनके साथ गुज्जू श्रीनिवास-रेल एंड रोड सेफ्टी के इंचार्ज, विकास नसीने-सुरक्षा अधिकारी बीएफ, हेमंत कुमार वर्मा-सुरक्षा अधिकारी ब्लास्ट फर्नेस-8, देवेंद्र चौधरी टेक्निकल एडवाइजर आयरन जोन भी उपस्थित थे।
आयरन जोन (Iron Zone) मे आने वाले डिपार्मेंट SP2, SP3, OHP, RMP2, RMP3, BF,1to BF7, BF8, LDCP के कर्मचारियों को इस प्रोग्राम में रोड सेफ्टी से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
11 राज्यों को जोड़ने आ रही 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, धार्मिक स्थलों तक पहुंचना और आसान
प्रशिक्षण क्लास को मुख्य चार भागों में बांटा गया
-रक्षात्मक ड्राइविंग का परिचय दिया गया
-यातायात के नियमों का मूल्यांकन उनके उल्लंघन पर दंड का प्रावधान, ट्रैफिक कंट्रोल डिवाइसेज।
-रोड की भाषा, ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक संकेत, सड़क चिह्न, सड़क की लाइन, सुरक्षा उपकरण।
-सुस्ती थकान में गाड़ी का न चलाना।
-ओवर स्पीड, नशा करने के बाद गाड़ी चलाने पर नुकसान एवं दंड का प्रावधान।
-उचित दुपहिया वाहन का चयन।
-दस्तावेज कौन-कौन से रखना चाहिए, विशेष रूप से बड़ी गाड़ियों ट्रक, हलपक ,बस के ब्लाइंड स्पॉट।
-गाड़ी चलाते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखना।
International HR Congress 2023: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट के GM के फॉर्मूले में खो गई दुनिया
कर्मचारियों ने संभाला है मोर्चा
ऑनलाइन ऑन रोड मूल्यांकन (online on road assessment ) के तहत रोड पर गाड़ी चलवा कर मूल्यांकन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में विकास पात्रे, लक्ष्मी देवांगन, नील पटेल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लास्ट फर्नेस की सेफ्टी टीम से अशरफ, मधु मोनिका, मनोज, मिथिलेश एवं पांडे जी का सहयोग उल्लेखनीय है।
बताया जा रहा है कि अब तक भिलाई स्टील प्लांट(Bhilai Steel Plant) में सबसे सफलतम प्रशिक्षण प्रोग्राम हुआ है। इस प्रोग्राम (Program) में 35 प्रशिक्षार्थियों ने एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके लिए डिफेंसिव ड्राइविंग की टीम बधाई के पात्र है। प्रशिक्षार्थियों ने भी इस प्रोग्राम को बहुत सराहा। उन्होंने कहा ऐसे प्रोग्राम हर डिपार्टमेंट में होने चाहिए, हमें बहुत सी नई बातें सीखने को मिली है।
SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट में प्रदर्शन, नए फार्मूला से कोल इंडिया के तर्ज़ चाहिए बोनस