छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की सदस्यता 25000 पार, अमर पारवानी बने चेम्बर रत्न

  • चेम्बर की पूरे प्रदेश में 34 इकाइयां सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स इंडस्ट्रीज (Chhattisgarh Chamber of Commerce Industries) के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के जन्मदिन के अवसर पर जिसे चेम्बर सदस्यता दिवस के रूप में मनाया गया। चेम्बर की सदस्यता 25000 पर कर एक नया इतिहास रच गया।

SAIL News: 200 करोड़ की मची लूट…!, राजेंद्र सिंह बोले-प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की बैठक का करेंगे बायकॉट, अगर…

चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन (Ajay Bhasin) ने बताया कि चेम्बर की सदस्यता 2021 में 16000 से बढ़कर 25000 पार कर गई। यह पहली बार हुआ है कि पिछले 3 सालों में व्यापारियों ने चाहे वो छोटे स्तर के हो मध्यम व बड़े स्तर के हो, बढ़ चढ़कर सदस्यता ग्रहण की है।

SAIL NEWS: बहन की मेडिकल सुविधा और डिवाइडर पर आई बड़ी खबर

चेम्बर की पूरे प्रदेश में 34 इकाइयां सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। अजय भसीन (Ajay Bhasin) ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में चेम्बर ने शासन-प्रशासन के साथ संघर्ष कर अपनी बातों को व्यापारिक हित में रखा और उस पर मजबूती से लड़ते हुए काफी मुद्दों वर जीत हासिल की।

Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट का होलोग्राम कॉपी, बना फर्जी गेट पास, BSP ने कहा-अब जरूरी RFID और बायोमेट्रिक

आज पूरे प्रदेश में  अमर पारवानी (Amar  Parwani) की टीम को सराहा जा रहा है। आज अजय भसीन, गार्गी शंकर मिश्र के नेतृत्व में भिलाई चेम्बर की टीम ने अमर पारवानी को चेम्बर रत्न से सम्मानित किया और उनके जन्मदिन की कोटि कोटि बधाईयां दी। इनमें प्रमुख रूप से महेश बसंल, मनोज बखत्यानी, विनय सिंह, राजेश शर्मा, चिन्ना राव, राम ओबराय,प्रेमरतन गहलोत, शिवराज शर्मा, सुनील मिश्रा, सुधाकर शुक्ला,संतोष साहू,देवेन्द्र सिंह बराह,उत्तम जैन,सुरेश होतवानी, विकास होतवानी, पवन जिंदल, मनोहर कृष्णानी,हेमंत अरोरा, रॉकी अग्रवाल, मनोज मखीजा, प्रकाश मखीजा, भास्कर राव, हरीश शर्मा, संतोष गेहानी, राजकुमार जायसवाल, मनीष अग्रवाल,विकास जायसवाल,आशीष कुशवाहा,रोहित पवानी, संजय जायसवाल, कुपाल बजाज, अंजन गुप्ता,सतीश बागमार, भूषण अदलखा,संतोष जायसवाल,प्रतीक भाटिया,विपुल दीक्षित अनिल अग्रवाल, उपस्थित रहे।

SAIL News: 200 करोड़ की मची लूट…!, राजेंद्र सिंह बोले-प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की बैठक का करेंगे बायकॉट, अगर…