Stock Market Update: JSW, Tata Steel, Coal India और Steel Authority Of India के गिर रहे शेयर भाव, लाखों कमाई का उठाइए फायदा

  • Coal India Ltd के एक शेयर का भाव भी 2 रुपए टूट गया। सुबह-सुबह निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखीं।

अज़मत अली, भिलाई। वैश्विक मार्केट में उतार-चढ़ाव का असर शेयर बाजार (Share Bazaar) पर दिख रहा है। लगातार गिरावट का माहौल बना हुआ है। JSW, Tata Steel, Coal India और Steel Authority Of India Limited के शेयर भाव गिरते जा रहे हैं। निवेशकों को नुकसान हो रहा है। लेकिन, नए निवेशकों के लिए यह शुभ संकेत है। बाजार के हालात अच्छे होते ही एक बार फिर शेयर भाव छलांग लगाएगा। तब आपको बेहतर मुनाफा होगा।

SAIL NEWS: बकाया एरियर, बोनस और भत्ते को लेकर 8 यूनियनें भड़कीं, कल मुर्गा चौक पर प्रदर्शन, इस्पात भवन पर धावा

अब मार्केट (Market) में इंट्री (Entry) करने का मौका आपको मिल रहा है। सोच-विचार करने के बाद आप मार्केट में इंट्री कर सकते हैं। पिछले सप्ताह शेयर का जो भाव था, आज काफी नीचे आ चुका है। इसके लिए मार्केट में कदम रखने का अवसर है। निवेशकों से एक बार जरूर माहौल को समझने के बाद अपना फैसला लीजिएगा, ताकि पछतावा न होने पाए।

SAIL Bonus: अब आया नया फॉर्मूला, 300 रुपए प्रति टन प्रोडक्शन पर चाहिए बोनस, एकमुश्त 550 करोड़ की डिमांड

लगातार दूसरे दिन JSW Steel Limited का शेयर भाव गिरना शुरू रहा। बुधवार सुबह सवा बजे तक जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का शेयर भाव -8.60 (1.12%) गिरते हुए 761.65 रुपए पर आ गया था। जब बाजार खुला तो उस समय 767.95 रुपए भाव था, जो कुछ समय में ही बढ़कर 768.00 रुपए पर पहुंचा। अचानक से गिरावट का दौर शुरू हुआ और 756.80 रुपए तक आ गया था। उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

 SAIL Bonus: अब आया नया फॉर्मूला, 300 रुपए प्रति टन प्रोडक्शन पर चाहिए बोनस, एकमुश्त 550 करोड़ की डिमांड

इसी तरह Steel Authority of India Ltd का शेयर भाव भी -1.00 (1.09%) की गिरावट के साथ 90.70 रहा। बाजार खुला तो 90.35 रुपए से, लेकिन गिरावट 89.70 रुपए तक गई।

SAIL Bonus: अब आया नया फॉर्मूला, 300 रुपए प्रति टन प्रोडक्शन पर चाहिए बोनस, एकमुश्त 550 करोड़ की डिमांड

Tata Steel Ltd के शेयर की सुबह भी मायूस करने वाली थी। -1.60 (1.25%) के नुकसान से साथ सुबह 10 बजे तक शेयर भाव 126.40 रुपए था। जबकि बाजार 127.00 से खुला था। प्राइस गिरकर 125.75 रुपए तक आई थी।

SAIL News: बोनस-वेज एग्रीमेंट पर जमकर हंगामा, कार्यवाहक ED ने ज्ञापन लेने से किया मना, हाथ जोड़कर CGM ने रोका इस्पात भवन में बवाल

दूसरी ओर Coal India Ltd के एक शेयर का भाव भी 2 रुपए टूट गया। सुबह-सुबह निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखीं। 289.85 के भाव को -2.05 (0.70%) का नुकसान सुबह सवा 10 बजे तक हो चुका था। 290.80 रुपए से बाजार खुलकर High प्राइस 291.25 रुपए तक गया। चंद समय में ही भाव गिरकर 288.00 रुपए तक आया गया।

CG Airline Service: रायपुर, जगदलपुर, बिलासपुर, भोपाल, इंदौर और दिल्ली विमान सेवा को लेकर सीएम बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र