-संयुक्त यूनियन ने सेल की सभी इकाइयों से अनुरोध किया है कि वे सोमवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन के इस प्रतिशोधी रवैये की निंदा करें।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के बोनस को लेकर दुर्गापुर स्टील प्लांट में बड़ा हंगामा हो रहा है। बोनस और बकाया एरियर की मांग को लेकर गेट पर प्रदर्शन करने वालों में शामिल दो श्रमिक नेताओं को सस्पेंड करने के बाद सात यूनियनों ने बवाल का शेड्यूल तैयार किया है।
सोमवार सुबह 7:30 बजे से मेन गेट पर धरना प्रदर्शन की शुरुआत होगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे तक 4 प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया है। आखिरी में ईडी पीएंडए कार्यालय का घेराव किया जाएगा। यहां बवाल होने की आशंका जताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus पर आंदोलन पड़ा भारी, Durgapur Steel Plant के 2 श्रमिक नेता सस्पेंड
इसको देखते हुए प्रबंधन ने भी तैयारी कर ली है। एचएमएस के महासचिव सुकांत रक्षित और सीटू के सीमांतो चटर्जी को सस्पेंड किया जा चुका है। इसके खिलाफ रविवार को सातों यूनियनों के अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी की एक अहम बैठक हुई।
इसमें तय किया गया कि सोमवार से आंदोलन को तेज किया जाएगा। सबसे पहले सुबह साढ़े 7 बजे मेन गेट पर हाथ से हाथ पकड़कर कर्मचारी मानव श्रृंखला बनाएंगे। इसके बाद 9:30 बजे आरएमएचपी के कर्मचारी सीमांतो चटर्जी के समर्थन में उनके विभाग में प्रबंधन विरोधी प्रदर्शन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: PF एकाउंट ट्रांसफर: 15 हजार की नौकरी से पीएफ खाते में 86 लाख जमा, पढ़िए EPFO व अच्छी पेंशन की न्यूज
यहां से खाली होने के बाद कर्मचारियों का जत्था ड्राइंड एंड डिजाइन डिर्पाटमेंट पहुंचेगा, जहां सुकांतो रक्षित के समर्थन में कर्मचारी नारेबाजी करेंगे। दोपहर 2 बजे ईडी पीएंडए कार्यालय के बाहर हंगामा किया जाएगा। इंटक महासचिव रजत दीक्षित का कहना है कि सेल प्रबंधन, डीएसपी प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की जाएगी। कर्मचारियों के निलंबन को वापस लेने की मांग जाएगी।
इधर-स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया-सीटू के महासचिव ललित मोहन मिश्र का कहना है कि दुर्गापुर स्टील प्लांट की सभी यूनियनें बोनस, एनजेसीएस के लंबित मुद्दे, आरएफआईडी उपस्थिति प्रणाली के एकतरफा कार्यान्वयन के लिए एकजुट होकर संघर्ष कर रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Election 2023 Breaking : कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, डॉ.रमन सिंह के खिलाफ इन्हें उतारा, मंत्री की बदली सीट, देखिए 30 नामों की लिस्ट
हिंदुस्तान स्टील एम्प्लॉइज यूनियन सचिवालय के संयोजक सिमंता चटर्जी और एचएमएस नेता सुकांत रक्षित को दुर्गापुर स्टील प्लांट के गेट के बाहर उपरोक्त मांगों को लेकर 7 यूनियनों के विरोध आंदोलन का नेतृत्व करने के कारण निलंबित कर दिया गया है।
श्रमिकों की जायज मांगों पर लोकतांत्रिक आंदोलन कार्यक्रम आयोजित करने वाले नेताओं को महासंघ, प्रबंधन की इस निरंकुश कार्रवाई की निंदा करता है। इकाइयों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे सोमवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन के इस प्रतिशोधी रवैये की निंदा करें। एक विरोध पत्र संयंत्र के प्रमुख को दिया जाना चाहिए और उसकी प्रति अध्यक्ष को भेजी जानी चाहिए।
इंटक भिलाई के महासचिव वंश बहादुर सिंह का कहना है कि स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक भिलाई, दुर्गापुर स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा एचएमएस के महासचिव सुकांतो रक्षित एवं सीटू के ज्वाइंट सेक्रेटरी सीमांता चटर्जी को सस्पेंड किए जाने की कड़ी निंदा करता है l सेल कर्मियों के बेहतर बोनस एवं 39 महीने के एरियर्स सहित वेज रिवीजन के अन्य मांगों के लिए किए जा रहे प्रदर्शन पर दुर्गापुर प्रबंधन द्वार लिया गया यह निर्णय पूर्णतया अलोकतांत्रिक एवं कर्मियों की आवाज को दबाने वाला कदम हैl
एचएमएस एवं सीटू नेताओं को सस्पेंड कर प्रबंधन सेल कर्मियों में भय पैदा करना चाहता है, लेकिन प्रबंधन के इस निर्णय से सेल की यूनियने और अधिक कड़े कदम उठाने बाध्य होगी l इंटक यूनियन यह मांग करती है कि प्रबंधन यूनियन नेताओं का सस्पेंशन जल्द से जल्द वापस लेl