- घर से निकलने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने पहले उनकी आरती उतारी।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ से इस वक़्त बड़ी खबर आ रही है। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। दुर्ग स्थिति कलेक्टोरेट परिसर (Collectorate Complex) जाने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का काफिला भिलाई-3 स्थिति बंगले से निकला। घर से निकलने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल (Mukteshwari Baghel) ने पहले उनकी आरती उतारी।
CM ने ट्वीट कर बाकायदा फ़ोटो भी शेयर की
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री, छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर और सक्ती से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ.चरण दस महंत (Dr.Charan Das Mahant), प्रदेश के गृहमंत्री और दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस कैंडिडेट ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) व अन्य उपस्थित रहे।
ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने लिखा कि ‘हर बार वह दिन याद आता है, जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था’।
आगे मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘आज पाटन विधानसभा क्षेत्र (Patan assembly constituency) से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं’। उन्होंने पत्नी का जिक्र करते हुए लिखा कि ‘मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया, आप सबका प्यार मेरा संबल है’। ‘छत्तीसगढियां स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं’।
गौरतलब है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने है। पहले चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी, जिसमें बस्तर संभाग के समूचे 12 विधानसभा सीटों के साथ ही दुर्ग संभाग के चार जिलों की आठ जिलों में वोट डाले जाएंगे। जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी, इस दिन दुर्ग संभाग की शेष 12 सीटों के साथ ही रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग की कुल 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।