पत्नीजी को पता चलेगा Bhilai Steel Plant में आप कितना करते हैं काम, दहकता स्टील और ढलती रेल पटरी को देखा नज़दीक से

  • Bhilai Steel Plant में आप भी जानिए योजना एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। कोरोना काल से बंद थी योजना।  

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर पत्नीजी पहुंचीं अपने-अपने पतियों का कार्यस्थल देखने। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की स्कीम ‘आप भी जानिए’ का दोबारा आगाज हो गया है। कोरोना काल के समय बंद की गई योजना अब शुरू हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP के लिए गले की फांस बना BMS का चुनावी वादा, एरियर, 50 ग्राम सोना और ट्रांसफर पर BSP कर्मियों को साध रहे देवेंद्र यादव

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं उत्पादकता के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कार्मिक विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते के निर्माण की दिशा में तथा उन्हें संयंत्र से परिचय कराने हेतु समय समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।

ये खबर भी पढ़ें : SECL ने दर्ज किया अपने इतिहास का सबसे तेज़ 100 MT कोयला डिस्पैच का रिकॉर्ड

इसी कड़ी में पीबीएस तथा पीईएम विभाग (PEM Department) के कार्मिकों के पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यक्षेत्रों से रूबरू कराने के उद्देश्य से “आप भी जानिए” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : सेल IISCO Steel Plant के इंटक नेता और कर्मचारी में हाथापाई की नौबत, एक तरफा कार्रवाई

इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः मानव संसाधन विभाग में किया गया, जिसमें पी.बी.एस. तथा पी.ई.एम. विभाग के 20 कार्मिकों की पत्नियां शामिल हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने की। उक्त कार्यक्रम में पी.बी.एस. तथा पी.ई.एम. विभाग के मुख्य महाप्रबंधक राजीव पांडे, महाप्रबंधक (पावर प्लांट-1) संजय निखार, महाप्रबंधक (पावर प्लांट-1) अभय कुमार, विभागीय सुरक्षा अधिकारी टीके दत्ता तथा मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-वर्क्स) शीजा पी. मैथ्यू, महाप्रबंधक (कार्मिक) एच शेखर, उप महाप्रबंधक राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक आरके महाराणा एवं कार्मिक-शक्ति व विद्युत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus आंदोलन पर NJCS यूनियन का बड़ा फैसला, बायोमेट्रिक का बहिष्कार

कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र भ्रमण कराया गया। इसके अंतर्गत ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया), एसएमएस-3, यूनिवर्सल रेल मिल, रेल मिल, पीबीएस-1 एवं पीबीएस-2 विभाग में इस्पात निर्माण की विभिन्न चरणों से अवगत कराया गया।

 ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023: AAP ने CM भूपेश बघेल, डॉ.महंत, बृहमोहन के खिलाफ और जोगी के घर में इन्हें बनाया कैंडिडेट

भ्रमण पश्चात पी.बी.एस. तथा पी.ई.एम. विभाग के मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटीस) राजीव पांडे द्वारा विभाग के सभागार में उनका स्वागत तथा सम्मान करके उनके अनुभवों की जानकारी प्राप्त की।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Job: बोकारो स्टील प्लांट में 85 पदों पर भर्ती, 4 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन, जानिए सैलरी

इसके साथ ही कार्मिकों और उनके परिवारजनों के साथ अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ता कायम करने की दिशा में भिलाई इस्पात संयंत्र का कार्मिक विभाग सतत प्रयासरत रहता है। संयंत्र के कार्मिक अपने कार्यस्थल को कार्यस्थल ही नहीं वरन पूजास्थल और मंदिर भी मानते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: सीजी में बनाए जाएंगे 900 संगवारी मतदान केंद्र, महिलाओं के हाथ होगी कमान

कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र में कैसे काम करते हैं तथा संयंत्र के विभिन्न इकाइयों में किस प्रकार उत्पादन होता है इसे जानने की प्रबल इच्छा कर्मचारियों के परिवारजनों के हृदय में सदैव रहती है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Mediclaim का लाभ लेने वाले अधिकारियों को बामर लॉरी SSBT का तोहफा, फ्लाइट टिकट बुकिंग पर ये फायदे

उत्पादन एवं लाभ में कार्मिकों के साथ ही साथ एक अहम भूमिका कार्मिक के परिवार की भी होती है जो कि प्रायः संयंत्र की कई जानकारियों से अनजान एवं अनभिज्ञ होते हैं।

 ये खबर भी पढ़ें : खुर्सीपार की गलियों में विधायक देवेंद्र यादव का जलवा, घर-घर से लोग जुड़ रहे विश्वास यात्रा में

सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग (शक्ति एवं विद्युत) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग के सहायक प्रबंधक गिरीश कुमार मढा़रिया द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : नेहरू नगर तारा मंडल का खुला द्वार, देखिए खगोलीय घटनाएं, 25 मिनट का शो शाम 5 से 7 बजे तक