- एसबीआई सिविक सेंटर के काउंटर 8 से काल आया था केवाइसी अपडेट करना है, लेकिन फॉर्म भरवाया क्रेडिट कार्ड का।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। साइबर क्राइम (Cyber Crime) के बारे में आप तो जानते हैं। फर्जीवाड़ा किया जाता है। अब बैंक के अंदर बैठकर ऐसा फर्जीवाड़ा किया रहा है कि ग्राहकों को भारी पड़ रहा है। केवाइसी अपडेट करने के नाम पर बैंक से फोन आया है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension फॉर्म भरने में हो गई गलती, अब लाखों का नुकसान तय
ग्राहकों को बैंक बुलाकर केवाइसी अपडेट करने की प्रक्रिया के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और ओटीपी का डिटेल लेने के बाद बिन बताए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया जा रहा है। अगर, आपके साथ भी ऐसा ही फर्जीवाड़ा हुआ है तो सतर्क हो जाइए। आर्थिक रूप से नुकसान होने वाला है।
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस से रिटायर राजेंद्र पिल्लै के साथ कुछ इस तरह का फर्जीवाड़ा हो गया है। सूचनाजी.कॉम को राजेंद्र पिल्लै ने बताया कि उन्हें एसबीआई सिविक सेंटर ब्रांच से काल आया। फोन करने वाली महिला ने बताया कि केवाइसी अपडेट (KYC Update) करना है।
केवाइसी अपडेट (KYC Update) करने के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड लेकर आइएगा। सिविक सेंटर ब्रांच के काउंटर नंबर 8 से काल आने पर राजेंद्र पिल्लै ने विश्वास किया और सारा डाक्यूमेंट लेकर पहुंच गए।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशन की ताजा खबर: EPS 95 Higher Pension को लेकर कहीं साजिश तो नहीं
काउंटर नंबर 8 पर कुछ महिलाओं की गतिविधियों को देखकर उन्हें शक हुआ। साफ शब्दों में कहा-कहीं क्रेडिट कार्ड के लिए तो नहीं आप लोग प्रक्रिया कर रही हैं। युवतियों ने साफ शब्दों में इससे मना कर दिया। कुछ देर तक केवाइसी अपडेट के नाम पर प्रॉसेस किया। ओटीपी तक आया।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजेंद्र घर लौट गए। चंद मिनट में ही एक मैसेज आया कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपका आवेदन स्वीकार हुआ। इसके लिए एसबीआई की तरफ से धन्यवाद।
यह मैसेज देखते ही राजेंद्र पिल्लै का होश उड़ गया। फौरन बैंक पहुंचे। हंगामा किया। चिल्लाना शुरू किया तो युवतियां वहां से हट गईं।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: बेस 28000 नहीं, 21 हजार था, इसलिए खाते में आया 23 हजार बोनस
बैंक मैनेजर मामले को शांत करने के लिए उन्हें अपने साथ केबिन में ले गए। राजेंद्र ने कहा-मैं एफआइआर कराऊंगा। बैंक के अंदर से फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। बैंक मैनेजर भी संलिप्त हैं। किसी तरह समझाकर मामले को शांत कराया गया। युवतियों को बुलाकर राजेंद्र के सामने फटकार लगाई गई। क्रेडिट कार्ड को कैंसिल किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन की ताजा खबर: पेंशन का फॉर्म भरने वाले अब फंस गए, पढ़िए खबर
राजेंद्र पिल्लै के मुताबिक मैनेजर ने बताया कि युवतियां एसबीआई द्वारा दी गई फ्रेंचाइजी की स्टाफ हैं। बताया जा रहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सिविक सेंटर ब्रांच से हर दिन करीब 10-15 लोगों को फोन कर केवाइसी अपडेट के नाम पर बुलाया जा रहा है, जो क्रेडिट कार्ड से संबंधित होता है।