Bokaro Steel Plant: कब्जेदारों की खैर नहीं, मकान ध्वस्त, अवैध बिजली कनेक्शन पर अब एक्शन

  • सेक्टर एरिया में इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट और सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) की जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

 ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus:  10 यूनियनों ने BSP में लिया बड़ा फैसला, 1 से एक-एक विभागों में घेराबंदी

मंगलवार को लगातार सुबह से शाम तक एक्शन में बीएसएल (BSL) की टीम दिखी। शाम ढलने के बाद भी कार्रवाई का दायरा जारी रहेगा। कटियामारी करने वालों पर नकेल कसी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA: आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डाक्टर करेंगे नेफ्रोलॉजी की फ्री जांच, आइए 31 अक्टूबर की शाम ओए भवन

सेक्टर-2, सेक्टर-9 सहित कई सेक्टर में पेट्रोलिंग टीम को अवैध गोमटी और निर्माण दिखा। सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने गोमटी को पलट दिया। शेड को उखाड़ दिया। शेड के लिए लगाए पोल को हटा दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : सेल वेज एग्रीमेंट: बीजेपी के सांसद और इस्पात मंत्री ने फेरा मुंह, कलप रहे सेल कर्मचारी, अब जेपी नड्‌डा-मोदी के दफ्तर पहुंची फाइल

इसी तरह बीएसएल (BSL) की जमीन पर अवैध तरीके से पक्का निर्माण हो रहा था। पूछताछ के दौरान कब्जेदार ने बताया कि अनुमति लिया है। किससे अनुमति लिया है, यह नहीं बता पाया। इसके बाद सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking NEWS: बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, भीषण आग से मचा कोहराम

वहीं, गैर कानूनी तरीके से बिजली का कनेक्शन लेने वालों पर भी फोकस किया गया है। बीएसएल की लाइट को अवैध तरीके से इस्तेमाल करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus आंदोलन पर NJCS यूनियन का बड़ा फैसला, बायोमेट्रिक का बहिष्कार

इधर, बीएसएल (BSL) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। संपदा न्यायालय से आदेश पारित होते ही एक्शन शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि सेक्टर-9 में बड़ी कार्रवाई होने वाली है।

ये खबर भी पढ़ें : सेल IISCO Steel Plant के इंटक नेता और कर्मचारी में हाथापाई की नौबत, एक तरफा कार्रवाई

एक छुटभैया नेता ने कब्जा करके घर बनाया है। बीएसएल (BSL) का मकान किसी को आवंटित हो चुका है। अब अवैध निर्माण की वजह से कर्मचारी को परेशानी हो रही है। इसके लिए निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension फॉर्म भरने में हो गई गलती, अब लाखों का नुकसान तय