Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट: मालगाड़ी की चपेट में आई NSPCL में तैनात CISF इंस्पेक्टर की कार

  • करीब सवा 10 बजे हादसा से अफरा-तफरी। नई कार क्षतिग्रस्त, कार्मिक की बची जान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल(SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में हादसा (Accident) हो गया है। मालगाड़ी के इंजन के चपेट में एक कार आ गई है। सीआइएसएफ इंस्पेक्टर कार को खुद ड्राइव कर रहे थे। लोको कार में घुस गई है, जिसकी वजह से वह क्षत्रिग्रस्त हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : SBI Credit Card Fraud: KYC अपडेट करने के लिए बुलाया, बिन बताए क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरवा रहे, मचा बवाल

यह मंजर देख हर कोई हैरान हो गया। ड्यूटी जाने वाले कार्मिक वहीं रुक गए। सीआइएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंच चुके हैं। रेलवे लाइन से कार को हटाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के मर्चेंट मिल और BRM ने रचा नया कीर्तिमान, बधाई देने पहुंचे DIC