Suchnaji

Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट: मालगाड़ी की चपेट में आई NSPCL में तैनात CISF इंस्पेक्टर की कार

Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट: मालगाड़ी की चपेट में आई NSPCL में तैनात CISF इंस्पेक्टर की कार
  • करीब सवा 10 बजे हादसा से अफरा-तफरी। नई कार क्षतिग्रस्त, कार्मिक की बची जान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल(SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में हादसा (Accident) हो गया है। मालगाड़ी के इंजन के चपेट में एक कार आ गई है। सीआइएसएफ इंस्पेक्टर कार को खुद ड्राइव कर रहे थे। लोको कार में घुस गई है, जिसकी वजह से वह क्षत्रिग्रस्त हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : SBI Credit Card Fraud: KYC अपडेट करने के लिए बुलाया, बिन बताए क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरवा रहे, मचा बवाल

AD DESCRIPTION

यह मंजर देख हर कोई हैरान हो गया। ड्यूटी जाने वाले कार्मिक वहीं रुक गए। सीआइएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंच चुके हैं। रेलवे लाइन से कार को हटाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के मर्चेंट मिल और BRM ने रचा नया कीर्तिमान, बधाई देने पहुंचे DIC

बताया जा रहा है कि एनएसपीसीएल में तैनात सीआइएसएफ इंस्पेंक्टर एसके सिन्हा ड्यूटी जा रहे थे। रिसाली स्थित आवास से वह जोरातराई गेट होते हुए एनएसपीसीएल जाने वाले थे। रेलवे लाइन पर उनकी कार सीजी 07 सीपी 5317 फंस गई। गाड़ी बंद होने की वजह से वह आगे नहीं बढ़ सकी। तब तक मालागड़ी आती दिखी।

अंत तक कोशिश करते रहे कि वह गाड़ी को आगे बढ़ा लें, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। समझदारी दिखाते हुए इंस्पेक्टर सिन्हा कार से नीचे उतर गए। इधर-मालगाड़ी का लोको पायलट ब्रेक लगाते-लगाते कार को टक्कर मार चुका था। नजरों के सामने कार का शीशा तोड़ते हुए कपलिंग का प्वाइंट अंदर घुस चुका था। इस बात सीआइएसएफ इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जोरातराई गेट से करीब 25 मीटर की दूरी पर हादसा हुआ है। ओर हैंडलिंग प्लांट (ORE Handling Plant) इसी मार्ग से कार्मिक जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election 2023: 10 करोड़ कैश, 90 लाख की शराब समेत 38.35 करोड़ का सामान जब्त