- छत्तीसगढ़ के वे ईपीएस 95 पेंशनर्स, चाहे वे किसी भी विभाग के हों और रायपुर अथवा रायपुर के आसपास क्षेत्र में निवासरत हैं तो सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पेंशनर्स के लिए यह खबर बहुत ही खास है। जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) शिविर लगने जा रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation India) की ओर से शिविर लगाया जा रहा है। जहां, जीवन प्रमाण पत्र से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के कार्मिकों ने किया बेहतरीन काम, मिला इनाम
ईपीएपओ (EPFO) के मुताबिक Life Certificate शिविर भविष्य निधि संगठन रायपुर के सहयोग से 4 नवंबर 2023 को प्रातः साढ़े दस बजे से एनएमडीसी सामुदायिक भवन, न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर में लगाया जाएगा। जीवन प्रमाण पत्र शिविर शाम 4 बजे तक लगेगा।
Bokaro Steel Plant की टीम ने चीन में फहराया जीत का पताका
शिविर का विधिवत उदघाटन डॉक्टर सुदर्शन एस बालाधरे,भविष्य निधि आयुक्त-2 के कर कमलों से होगा। इस दौरान विभूति भूषण प्रसाद-लेखा अधिकारी भी रहेंगे।
पेंशन, मेडिक्लेम और लीव इंकैशमेंट पर बात, BSP OA ने दी रिटायर्ड अफसरों को ये सौगात
छत्तीसगढ़ के वे ईपीएस 95 पेंशनर्स (EPS 95 Pensioners), चाहे वे किसी भी विभाग के हों और रायपुर अथवा रायपुर के आसपास क्षेत्र में निवासरत हैं, इस शिविर में आकर अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। अपना आधार कार्ड और अपना मोबाइल साथ में अवश्य लाएं।
ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति छत्तीसगढ़ राज्य (EPS 95 Rashtriya Sangharsh Samiti Chhattisgarh State) अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी के मुताबिक किसी भी स्पष्टीकरण के लिए हमारे पदाधिकारी जीपी सिंह 9425521884 और बीजे पटनायक 9425594224 से संपर्क कर सकते हैं। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है। इसका लाभ जरूर उठाएं। जो सदस्य दिनांक 4 नवंबर 23 को “जीवन प्रमाण पत्र” प्रस्तुत करने आएंगे, वह अपने साथ पीपीओ नंबर, आधार कार्ड नंबर और अपना मोबाइल अनिवार रूप से लेकर आएं।
SAIL कर्मचारी पदनाम को लेकर होते रहे बदनाम, अपनाइए कलस्टर वाइज Designation का ये फॉर्मूला