NPS News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड SAIL ने 6.84% दिया अंशदान

  • स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन आफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने भी एनपीएस पर नई बहस छेड़ दी है।

अज़मत अली, भिलाई। NPS न्यूज: नई पेंशन योजना (New Pension Skim) (एनपीएस) को लेकर खास खबर है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-SAIL ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का 6.84 प्रतिशत अंशदान दे दिया है। कंपनी का अंशदान आते ही तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की GM सुमिता भट्टाचार्य को मिला ISA विंग्स ऑफ स्टील अवॉर्ड

9 प्रतिशत के बजाय 6.84 प्रतिशत अंशदान को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-24 का न्यूनतम अंशदान 3 प्रतिशत के हिसाब से किया जा रहा है।

कंपनी अगर प्रॉफिट में आती है तो यह अंशदान 3 प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत हो जाएगा। अन्यथा बीच का ही अंशदान होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट में हादसा,  AGM समेत 4 झुलसे, टूटी हड्‌डी, मचा कोहराम

NPS (National Pension System) के एरियर 2022-23 का पैसा आते ही कार्मिकों का कान खड़ा हो गया है। कार्मिक अपना एकाउंट चेक करते रहे। बता दें कि सेल अपना अंशदान दे रहा है। अधिकारियों को 9 प्रतिशत और कर्मचारियों को 6 प्रतिशत अंशदान देना था।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: SP 3, URM, BRM, BF 8 ने चालू वित्त वर्ष में प्रोडक्शन का रचा कीर्तिमान

एक जुलाई 2014 का एग्रीमेंट है। बेसिक डीए का अंशदान मिलाना है। लेकिन, नवंबर 2021 से कर्मचारियों और अधिकारियों को 9 प्रतिशत देने का सर्कुलर है।

ग्रेच्युटी सिलिंग हो चुका है। कंपनी के हालात को देखते हुए फिलहाल, 3 प्रतिशत ही अंशदान दिया जा रहा है। प्रॉफिट आने पर यह 9 प्रतिशत में कन्वर्ट हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : RINL आंदोलन का 1000वां दिन: अडानी के बाद अब जिंदल का आया नाम, Bhilai में भी Go Back नारा

दूसरी ओर स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन आफ इंडिया (Steel Executive Federation of India)-सेफी के चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने भी एनपीएस पर नई बहस छेड़ दी है। सेल प्रबंधन से मांग किया है कि सेल पेंशन योजना के अंतर्गत डीपीई के दिशानिर्देशानुसार कार्मिकों को उनके बेसिक एवं डीए की 9 प्रतिशत राशि प्रतिमाह एनपीएस खातों में जमा किया जाए। इसके लिए सेफी ने सेल प्रबंधन से आग्रह किया कि इस विषय को सेल बोर्ड में अनुमोदन हेतु रखा जाए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के ठेका श्रमिकों को दीपावली से पहले मिलने लगा बोनस, कुछ अब भी इंतजार में