BSP संयुक्त यूनियन ने देवेंद्र के लिए मांगा वोट, कहा-मोदी सरकार की नीतियों से अटका है वेज रिवीजन, एरियर, ग्रेच्युटी

– भिलाई स्टील प्लांट की संयुक्त यूनियन ने दिया समर्थन। कांग्रेस के पक्ष में मतदान करो, भाजपा को परास्त करो का नारा दिया।
– सेक्टर 5 में विधायक प्रत्याशी देवेंद्र ने किया जनसंपर्क। यूनियन नेता भी देवेंद्र के कार्यालय पहुंचकर दिया समर्थन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाईनगर सीट पर चुनावी समीकरण तेजी से बन और बिगड़ रहे हैं। भिलाई स्टील प्लांट की 8 ट्रेड यूनियनों की बैठक इंटक कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें चर्चा पश्चात भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों, उनके परिजनों एवं आम जनता से अपील किया गया कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant में अब प्लेटों का डिस्पैच बढ़ेगा कई गुणा, C&IT ने बनाया सिस्टम

8 यूनियन के पदाधिकारी विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां विधायक ने बीएसपी कर्मचारियों के लिए हमेशा संघर्ष में साथ देने का वादा किया। पभाजपा को परास्त करने के लिए इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस, ऐक्टू, लोईमू, इस्पात श्रमिक मंच, स्टील वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने अपील किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  BJP सरकार बनी तो खुर्सीपार कालेज की बनेगी बिल्डिंग, बीएड पाठ्यक्रम होगा शुरू, CM बिस्वा सरमा दहाड़े

– मजदूर विरोधी नीतियों को लागू करती है भाजपा
चर्चा के दौरान भिलाई की आठ यूनियनों के नेताओं ने कहा कि अभी तक सेल के अंदर 9 वेतन समझौता को पूर्ण किया जा चुका है। l 1 जनवरी 2017 से लागू होने वाले 10वां वेतन समझौता का पूर्ण होना बाकी है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections: Bhilai Steel Plant की संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच का राजनैतिक कार्य में उपयोग, क्या श्रम आंदोलन कमज़ोर

पूर्व के सभी 9 वेतन समझौता में कभी भी कर्मियों के वेज रिवीजन का एरियर्स नहीं रोका गया, किंतु पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र में स्थित मौजूदा भाजपा सरकार ऐसी नीतियों को बनाकर सार्वजनिक उद्योग के प्रबंधन को निर्देशित कर रही है, जिसके कारण सेल के कर्मियों का 39 महीने का एरियर्स रोका गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  वैशालीनगर चुनाव लाइव: क्या मुकेश निकाल पाएंगे सीट, रिकेश सेन ने क्यों रखा 10 लाख का इनाम, संगीता की कितनी चुनौती, पढ़ें स्टोरी

केंद्र सरकार का हवाला देकर सेल प्रबंधन ने कर्मियों के असीमित ग्रेच्युटी को 20 लाख तक सीमित कर दिया है। श्रम कानून में बदलाव कर सप्ताह में 70 घंटा काम करवाने के भाजपा एवं उनके कॉर्पोरेट मित्रों के मंसूबों को लागू करवाने का प्रयास जारी है। भाजपा सरकार ने ही 44 श्रम कानून को खत्म कर मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं को बनाया है। ऐसी स्थिति में इस विचारधारा को परास्त करना बहुत जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant में विस्फोट, कर्मचारी झुलसा

ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेताओं ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद सरकारी नौकरियां समाप्त कर दी गई है और सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने का षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी का हर स्तर पर विरोध होना आवश्यक है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में कार्मिकों को मिला कर्म शिरोमणि पुरस्कार

इसी संबंध में सभी 8 यूनियनों के प्रमुख पदाधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव से मिलकर अपनी बात रखी एवं भिलाई विधानसभा में उन्हें समर्थन करने का निर्णय से अवगत कराया। वहीं, मेयर नीरज पाल और पार्षद एकांछ बंछोर ने सेक्टर-5 में विधायक देवेंद्र यादव के लिए वोट मांगा।

ये खबर भी पढ़ें :  चुनाव के नाम पर घर-परिवार तक नफरती मैसेज, सोशल मीडिया का भरा डस्टबिन, आपके बच्चे भी यही सीख रहे