- बेमेतरा जिले में बेमेतरा विधानसभा सहित नवागढ़ और साजा कुल तीन विधानसभा सीटें है।
अंशुल तिवारी, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा। इसमें सरगुजा संभाग से लेकर बिलासपुर संभाग, रायपुर संभाग और दुर्ग संभाग में चुनाव होंगे।
सात नवंबर को पहले चरण की हुई वोटिंग में बस्तर संभाग की सभी सात जिलों की 12 विधानसभा सीटों के साथ ही दुर्ग संभाग के अंतर्गत चार जिलों की आठ विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। लेकिन दूसरे चरण के चुनाव की बात करें तो बेमेतरा जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए दुर्ग जिले के मतदाता वोट डालेंगे और दोनों ही विधानसभाओं के लिए विधायक चुनेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : वामपंथी पार्टियों व सीटू ने खोला पत्ता, कहा-भाजपा को परास्त करो, कांग्रेस को वोट दो
आपको बता दें कि दुर्ग जिले में कुल छह विधानसभा सीटें है। इसमें दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर, वैशाली नगर, पाटन और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र दुर्ग जिले में है। साथ ही बेमेतरा जिले में बेमेतरा विधानसभा सहित नवागढ़ और साजा कुल तीन विधानसभा सीटें है।
वर्ष 2012 में दुर्ग जिले से अलग होकर बने बेमेतरा जिले का साजा और बेमेतरा का हिस्सा दुर्ग जिले से लगा हुआ है। इसलिए दुर्ग जिले के कुछ ऐसे गांव है जो बेमेतरा विधानसभा के साथ ही साजा विधानसभा के अंतर्गत आते है।
दुर्ग जिले की छह विधानसभाओं के साथ ही साजा और बेमेतरा में विधायक चुनने दुर्ग जिला निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव कार्य सम्पन्न कराया जाता है। इसलिए दुर्ग जिले की छह विधासनभाओं के साथ ही बेमेतरा और साजा को दुर्ग जिले में आंशिक विधानसभा मानकर मतदान केंद्र बनाए जाते है।
आपको बता दें कि साजा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक सौ एक मतदान केंद्र दुर्ग जिले में बनाए गए है। साथ ही बेमेतरा विधानसभा के लिए 22 मतदान केंद्र दुर्ग जिले में निर्धारित किए गए है।
इन मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को सामग्रियां वितरित की गई है। सामग्री लेकर मतदान दल अपने तय मतदान केंद्रों की ओर जा चुके है। मतदान कर्मी अपने निर्धारित मतदान केंद्र में निर्वाचन का कार्य संपादित करेंगे।