- दुर्गापुर स्टील प्लांट में ट्रेड यूनियनों का संयुक्त आंदोलन। सातों यूनियन के नेताओं ने प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) के बोनस और बकाया एरियर का मामला शांत नहीं होने वाला है। एक बार फिर दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शन किया।
डीएसपी (DSP) के सभी सात कार्यरत ट्रेड यूनियनों ने रिकॉर्ड प्रदर्शन के बावजूद वार्षिक बोनस के रूप में 23000 रुपये के एकतरफा भुगतान की निंदा करते हुए ईडी (वर्क्स) कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant और State Bank of India में बड़ा समझौता, पढ़िए पूरी खबर
श्रमिक नेताओं ने कहा-सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) को वित्त वर्ष 2022-23 में न्यूनतम वार्षिक बोनस 40,500 रुपये, वेतन पुनरीक्षण के सभी लंबित मुद्दों का निपटारा, 39 महीने का बकाया, नाइट शिफ्ट भत्ता, एचआरए आदि का पुनरीक्षण, ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता और सभी एकतरफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं। आरएफआईडी और बायोमेट्रिक के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की जा रही है।
यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों की जायज मांगों का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की कसम खाई। सभी कार्यकारी ट्रेड यूनियन नेता (Trade Union Leader) बिश्वरूप बनर्जी-सीटू, स्नेहाशीष घोष-आईएनटीटीयूसी, रजत दीक्षित-इंटक, मानस चटर्जी-बीएमएस, तरूण दास-एटक, बिश्वनाथ मंडल-एआईयूटीयूसी और सुकांत रक्षित-एचएमएस ने अपनी बातें रखी। प्रबंधन के एकतरफा फैसलों के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए और आगामी कार्यक्रमों पर फोकस किया
बता दें कि एनजेसीएस बैठक (NJCS Meeting) में प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस वार्ता विफल हो गई थी। यूनियन नेताओं ने पिछले साल से अधिक बोनस की मांग की थी। पिछले वर्ष साढ़े 40 हजार रुपए बोनस दिया गया था।
इस बार कंपनी ने स्पष्ट रूप से इतनी राशि देने से इन्कार कर दिया था। एकतरफा फैसला लेते हुए कर्मचारियों के खाते में 23 हजार रुपए डाल भी दिया था। इसी बात से कर्मचारी वर्ग खासा नाराज है।