- छत्तीगसढ़ के उप मुख्यमंत्री (Dy CM) टीएस.सिंहदेव ने कहा कि किसी के बेटा या बेटी के पद पाने का सवाल नहीं है, जिसमें जैसी काबिलियत होगी उसे वैसा मिलेगा और मिलना भी चाहिए।
सूचनाजी न्यजू, रायपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न होने के बाद राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होना बाकी है। दोनों ही राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज प्रचार-प्रसार में लगे हुए है। वहीं बयानबाजी का दौर भी चरम पर है।
एक ओर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री (PM) बनाना चाहती हैं। जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत अपने पुत्र को प्रदेश का CM बनाने की जुगत में लगे हुए है।
वहीं, इस मामले में पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। CM बघेल (CM Baghel) ने कहा कि गृहमंत्री यह बताएं कि उनका बेटा किस काबिलियत के तहत भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) का सचिव बना है। गृहमंत्री को इसका जवाब देश को देना चाहिए।
काबिलियत से पद मिलना चाहिए
इस मामले में छत्तीगसढ़ के उप मुख्यमंत्री (Dy CM) टीएस.सिंहदेव (Deputy Chief Minister T.S.Singhdev) ने कहा कि किसी के बेटा या बेटी के पद पाने का सवाल नहीं है, जिसमें जैसी काबिलियत होगी उसे वैसा मिलेगा और मिलना भी चाहिए। लेकिन क्रिकेट में जय शाह कैसे सचिव बन गए, यह यक्ष प्रश्न है, क्योंकि इससे पहले क्रिकेट की दुनिया या BCCI में जय शाह का नाम कभी नहीं सुना गया था।
BCCI में सचिव है जय शाह
आपको बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह BCCI में सचिव हैं। वर्ल्ड में क्रिकेट को चलाने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिंल (ICC) से संबद्ध BCCI दुनिया की सबसे धनाढ्य क्रिकेट एसोसिएशन है। साथ ही BCCI का वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में जबरदस्त दबदबा और जलवा है। इसके साथ ही आपको यह जानना भी जरूरी है कि BCCI में सचिव एक अति महत्वपूर्ण पद माना जाता है।