- पुरस्कार योजना उत्पादन, उत्पादकता, तकनीकी-आर्थिक मापदंडों, सुरक्षा, गुणवत्ता, रखरखाव प्रक्रिया, लागत में कमी/डिजिटलीकरण, सिस्टम सुधार आदि में सुधार लाने में अग्रणी अधिकारियों द्वारा किए गए योगदान को मान्यता प्रदान करती है।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL), राउरकेला इस्पात संयंत्र (RSP) द्वारा जनवरी 2023 में शुरू की गई प्रेरण योजना के दूसरे संस्करण में ई-6 स्तर तक के दस अधिकारियों को ट्रेलब्लेज़र पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के अतिरिक्त प्रभार सह आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने सहायक महा प्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट-1) महेंद्र कुमार तराई, सहायक महा प्रबंधक (स्टील मेल्टिंग शॉप-1) अरुण कुमार नायक, वरिष्ठ प्रबंधक (प्लेट मिल) सुभादर्शन पाठी, वरिष्ठ प्रबंधक (न्यू प्लेट मिल) अर्जुन पटनायक, सहायक महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) विजय प्रकाश आर्य, प्रबंधक, बीएंडटीओ (सीपीपी-1) शिवनंदन, प्रबंधक (यातायात और कच्चा माल) धीरज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (एमएम-क्रय) बिपिन नारायण, उप प्रबंधक (वित्त और लेखा) सुशमीत कौर और उप महा प्रबंधक (परियेाजना) अनुपम कुमार दास को इंडो जर्मन क्लब में आयोजित एक भव्य समारोह में पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (परियेाजना) पी.के.साहू, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. बी.के.होता, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुरस्कार विजेताओं की पत्नियां उपस्थित थीं।
विशेष रूप से यह प्रेरक पुरस्कार योजना उत्पादन, उत्पादकता, तकनीकी-आर्थिक मापदंडों, सुरक्षा, गुणवत्ता, रखरखाव प्रक्रिया, लागत में कमी/डिजिटलीकरण, सिस्टम सुधार आदि में सुधार लाने में अग्रणी अधिकारियों द्वारा किए गए योगदान को मान्यता प्रदान करती है।
इस अवसर पर डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक ने अग्रणी लोगों को स्मार्ट तरीके से काम करने, खुद से प्रतिस्पर्धा करने और दूसरों के लिए उदाहरण बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसी व्यक्ति की सफलता में परिवार की अहम भूमिका को भी स्वीकार किया। ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी ने बदलते व्यावसायिक परिदृश्य के साथ तालमेल रखते हुए संगठन को मजबूत करने में नवाचार और विचारों के महत्व पर प्रकाश डाला।
अपने संबोधन में पी.के.साहू ने कहा कि संयंत्र का भविष्य उनके जैसे उज्ज्वल और युवा अधिकारियों पर निर्भर करता है, जबकि डॉ. होता ने पुरस्कार विजेताओं को समस्याओं के रचनात्मक समाधान खोजने की सलाह दी। श्री वर्मा ने वर्तमान युग में नवप्रवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया।
उप महा प्रबंधक (कार्मिक-ओ.डी.) एस.बडपंडा ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि सहायक प्रबंधक (कार्मिक-ओ.डी.) सिम्पी पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया।