Good News: Raipur T-20 में बन गया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम India की दुनिया में हो रही तारीफ, पाकिस्तान को पछाड़ा

  • T-20 में इंडिया ने जीत का नया रिकॉर्ड बना लिया है। इंडिया के इस रिकॉर्ड बनने के बाद पाकिस्तान को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia team) के बीच टी-ट्वेंटी (T-20) क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों के टूर्नामेंट का चौथा मैच कल यानी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रायपुर की जमीन पर हुए मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया।

ये खबर भी पढ़ें : Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी,  JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

रिकॉर्ड के बाद भारत की बादशाहत कायम हो गई। टीम इंडिया की दुनिया भर में जमकर प्रशंसा हो रही है।

T-20 में इंडिया ने जीत का नया रिकॉर्ड बना लिया है। इंडिया के इस रिकॉर्ड बनने के बाद पाकिस्तान को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को T-20 सीरीज के चौथे मैच में 20 रन से पराजित कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम

पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

इस फॉर्मेट में अब तक सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के नाम पर था। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2006 से अब तक इस फॉर्मेट में टोटल दो सौ 13 मैच खेलें है। इसमें से टीम इंडिया ने एक सौ 36 मैच जीता है। जबकि 67 मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच ड्रा हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

बड़ी टीमों का परफॉर्मेंस

वहीं, पाकिस्तान ने इस फॉर्मेट में अब तक टोटल दो सौ 26 मैच खेले है। पाकिस्तान टीम को एक सौ 35 मैच जीतने में सफलता मिली हैं। वहीं न्यूजीलैंड टीम ने इस फॉर्मेट में दो सौ मैच खेले है। इसमें न्यूजीलैंड को एक सौ दो मैच में जीत मिली है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर,  SAIL में पहली बार लगेगा ये नया आक्सीजन प्लांट,  MoU साइन

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक एक सौ 81 टी-ट्वेंटी मैच खेला है, जिसमें कंगारु टीम को 95 मैच में सफलता मिली है। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने कुल एक सौ 71 T-20 मैच खेला है, जिसमें से अफ्रीकाई टीम को 95 मैच में सफलता मिली है।

ये खबर भी पढ़ें : त्यागमूर्ति माता रमाई फिल्म: डाक्टर अम्बेडकर ने पिता से मांगी नौकरी की अनुमति, परिवार भावुक, फिल्म में SAIL के डाक्टर उदय और नत्था भी