- ये आद्या का 16 अखिल भारतीय स्तर का पुरस्कार है। यह स्पर्धा रंगमंदिर रायपुर में आयोजित हुई थी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई (Bhilai) की आद्या पांडे (Aadya Pandey) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। शास्त्रीय नृत्य की दुनिया में बड़ी कामयाबी हासिल की है। 14 वर्षीय आद्या शास्त्रीय नृत्य (भरतनाट्यम) में बेहतर परफॉर्मेंस कर रही है। रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय स्तर की प्रतिस्पर्धा “कलावंत” जिसके प्रायोजक गोविंद लीला कला केंद्र रायपुर द्वारा किया गया, आद्या ने वरिष्ठ श्रेणि में भाग लेकर अपनी प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया।
प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए छत्तीसगढ़ का फिर से मान बढ़ाया। अपनी उम्र से ज्यादा अखिल भारतीय पुरस्कार जीत चुकी है। ये आद्या का 16 अखिल भारतीय स्तर का पुरस्कार है। यह स्पर्धा रंगमंदिर रायपुर में आयोजित हुई थी।
लगातार आद्या पांडे द्वारा अपनी मेहनत से ना सिर्फ़ भिलाई का नाम रोशन कर रही है, बल्कि अपनी प्रतिभा को भी समय समय पर प्रस्तुत करके अपनी कला को निखार रही हैं। “नृत्य मंजरी, नृत्य प्रतिभा एवं नृत्य श्रेष्ठ” जैसे अलंकरण से अलंकित हुई हैं।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस, ग्रेच्युटी और एरियर पर ISP से सबसे बड़ी खबर, महाबैठक में ये फैसला
वर्ष 2022 में पांच और 2023 में ये इनका चौथा अखिल भारतीय स्तर का पुरस्कार है। कुल 16 अखिल भारतीय पुरस्कार् है। आद्या पांडे की उम्र मात्र 14 साल है। उन्होंने 4 साल की उम्र से भरतनाट्यम की शिक्षा अपने गुरु डॉ. जी. रतीश बाबू से प्राप्त की। इनकी संस्था का नाम “नृत्यति कलाछेत्रम” है। आद्या डीपीएस रीसाली की 9वीं की छात्रा हैं। इनके पिता दिनेश पांडे भिलाई इस्पात सयंत्र के मर्चेंट् मिल में कार्यरत हैं।