CM Face Breaking: छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा अपडेट, जानें MP और राजस्थान की रिपोर्ट

  • आदिवासी, ओबीसी चेहरे, महिला फेस से लेकर प्रदेश से आने वाले ऐसे चेहरों पर भी चर्चा हो रही है जिनका राष्ट्रीय स्तर पर दखल है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भाजपा सरकार बनाने की कवायद में है। वहीं दिल्ली से लेकर रायपुर और बस्तर तक अब सिर्फ एक ही चर्चा हो रही है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। वहीं, चर्चा यह भी है कि रेणुका सिंह के घर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। प्रबल दावेदारों में मानी जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Club में 9 दिसंबर को पद्मश्री अनूप जलोटा नाइट, आप भी आइए

इसमें क्षेत्रीय, भौगोलिक परिदृष्ट, जाति समीकरण से लेकर सरगुजा से लेकर बस्तर में पकड़, दिल्ली के शीर्ष नेतृत्व की पसंद आदि एंगलों से कई नामों पर चर्चा हो रही है। इसमें कुछ आदिवासी नेताओं से लेकर नवोदित ओबीसी चेहरे, महिला फेस से लेकर प्रदेश से आने वाले ऐसे चेहरों पर भी चर्चा हो रही है जिनका राष्ट्रीय स्तर पर दखल है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP BRM की टीम ने बीजिंग में जीता गोल्ड अवार्ड, निदेशक प्रभारी को सौंपा

लेकिन हम आपको छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चयन को लेकर सबसे बड़ा अपडेट देने जा रहे है। दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी की अति महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के बीजेपी प्रभारियों, सह प्रभारियों को बुलाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP कर्मचारी की बेटी आद्या पांडेय के नाम 16वां अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य पुरस्कार

इसमें पूर्ण बहुमत के जादुई आंकड़ों को पार करने वाले राज्य छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री चयन को लेकर रायशुमारी की जाएगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्‌डा से लेकर शीर्ष नेतृत्व के लोग शामिल रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant में सेफ्टी से न करें खिलवाड़, होगा किसी दिन बड़ा बवाल

वहीं, बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से भाजपा के प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, चुनावी कमान संभाले केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP OA: Bhilai Steel Plant बंद करे राज्य सेवा के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को मकान देना

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री चयन को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। आगामी दो से तीन दिन में तीनों प्रदेशों के लिए पर्यवेक्षक तय हो जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस, ग्रेच्युटी और एरियर पर हड़ताल तय, Bokaro Steel Plant की ताजा खबर

पर्यवेक्षक अपने कार्यभार वाले राज्य का दौरा करेंगें। यहां जीते हुए भाजपा के प्रत्याशी से चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रदेश अध्यक्षों के साथ प्रभारी और शीर्ष नेताओं से चर्चा कर जल्द ही छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान का मुख्यमंत्री फेस तय कर लिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  भारतीय श्रमिकों के लिए ESIC ने किया बेहतरीन काम, ऑस्ट्रेलिया में मिला ISSA विजन जीरो-2023 अवॉर्ड