- हादसे की चपेट में बीएसपी कर्मचारी भी आ सकते थे, जो बाल-बाल बच गए। हादसे की खबर लगते ही बीएसपी के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक से पूछताछ की।
अज़मत अली, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के मेन गेट के समीप आज सुबह सड़क हादसा हो गया। आयरन ओर लोडेड ट्रक के चालक ने बैरियर को तोड़ते हुए पार करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। ट्रक बैरियर में फंस गया है। ट्रक के परखचे उड़ गए।
किसी तरह ट्रक चालक की जान बच सकी। चंद फासले की दूरी पर ही शीशा रह गया, अन्यथा चालक की जान बचाना मुश्किल हो जाता। बुधवार सुबह 6 बजे जिस वक्त बीएसपी कर्मचारी ड्यूटी जा रहे थे, उसी समय पखांजुर से आयरन ओर लेकर रायपुर जा रहे ट्रक चालक ने बैरियर को तोड़ दिया।
हादसे की चपेट में बीएसपी कर्मचारी भी आ सकते थे, जो बाल-बाल बच गए। हादसे की खबर लगते ही बीएसपी के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक से पूछताछ की।
सेफ्टी डिपार्टमेंट के जीएम डाक्टर अनंत आर सोनटेके, जीएम इंवायरमेंट संजय कुमार की गाड़ी भी घटनास्थल पर रुकी। वहां चालक से पूछताछ किया। लगातार टूट रहे बैरियर को लेकर चर्चा की गई।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai News: घर-घर सर्वे कर नल कनेक्शन की जांच करेगा नगर निगम
फायर ब्रिगेड के सामने बैरियर लगाया गया है, लेकिन बोरिया गेट साइड पर बैरियर न होने से वाहन यहां तक आसानी से आ जाते हैं। मालवाहक को रोकने के लिए बोरिया गेट साइड भी बैरियर लगाना जरूरी हो गया,ताकि इस तरह का हादसा दोबारा न सके।
पांच बार बैरियर टूट चुका
आपको बता दें कि बीएसपी प्रबंधन ने यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बैरियर लगाया। पिछले दो साल के भीतर यह पांचवीं घटना है। सबसे पहले दो बार बोरिया गेट के समीप स्टोर के सामने बैरियर तोड़ा गया था। इसके बाद बोरिया मार्केट के सामने मुर्गा वाहन ने बैरियर तोड़ा था। कुछ दिनों पूर्व फायर ब्रिगेड मुख्यालय के सामने बैरियर तोड़ा गया। अब एक बार फिर, यहीं हादसा हो गया। बैरियर जमीन पर गिरा हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें : EPF खाता और पेंशन फंड में कितने प्रतिशत जमा होता है पैसा, पढ़िए स्टोरी
जानिए ट्रक चालक करण ने क्या बताया
बैरियर तोड़ने वाले ट्रक का नंबर सीजी 19 बीपी 4221 है। दल्ली राजहरा के रहने वाले करण ट्रक को चला रहे थे। अंगुठा में चोट लगा है। उपचार कराने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे करण ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि वह 2 साल बाद इस रास्ते से ट्रक लेकर जा रहे थे। बैरियर लगा हुआ है, जानकारी नहीं थी।
दुर्ग में नो-इंट्री लगने की वजह से बीएसपी की सड़क से जा रहे थे। सुबह धुंधला था, नजर से दिखा ही नहीं। बैरियर को तोड़ते हुए ट्रक जब आगे बढ़ा, तब एहसास हुआ। भानुप्रतापपुर के निवासी भानु का ट्रक है। अहालदी पखांजुर से आयरन ओर लोड किया गया था।