- कर्म शिरोमणि अवॉर्ड से सम्मानित पीएचई के चमरू जी और पुरुषोत्तम रेड्डी के घर पर प्रबंधन द्वारा धर्म पत्नी के नाम पत्र सौंपा गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के कर्मचारी ने बेहतरीन काम किया। बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) ने कर्म शिरोमणि पुरस्कार (Karma Shiromani Award) के लिए चयनित किया। विभाग में सम्मानित करने के बाद अब प्रबंधन परिवार में पहुंच रहा है। पत्नी को प्रमाण पत्र सौंपा जा रहा है ताकि परिवार में भी खुशियों का माहौल बने।
कर्म शिरोमणि पुरस्कार (Karma Shiromani Award) से सम्मानित पीएचई के चमरू जी और पुरुषोत्तम रेड्डी के घर पर प्रबंधन द्वारा धर्म पत्नी के नाम प्रदत्त पत्र को उनको सौंपने पीएचई विभाग की तरफ से सीनियर मैनेजर द्वय पूरन लाल साहू, वीके भोंडेकर पहुंचे। चार्जमैन नितिन कश्यप और टेक्नीशियन हरिकृष्णा आदि भी इसके गवाह बने। ये इस तरह प्रबंधन की भावनाओं को चरितार्थ कर रहे हैं।
यह पुरस्कार हर महीने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) द्वारा जोन वाइज चयनित कर प्रदान किया जाता है। इससे दूसरे कार्मिकों को भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। यह पुरस्कार 2018 में तत्कालीन सीईओ एके रथ ने कार्मिकों का मनोबल ऊंचा करने के लिए शुरू किया था। जरा हटके, एक नई परंपरा की शुरुआत, प्रबंधन की भावनाओं को घर तक पहुंचाया गया।