- भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता उद्घाटित।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (Sports, Cultural and Civic Facilities Department) 21 से 23 दिसम्बर 2023 तक तीन दिवसीय एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता-2023 की मेजबानी कर रहा है। जिसका आयोजन भिलाई निवास के एमपी हॉल में किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 न्यूनतम पेंशन पर सरकार की कलई खोलने वाली रिपोर्ट
भिलाई इस्पात संयंत्र के अलावा 7 अन्य इस्पात संयंत्रों डीएसपी, आईएसपी, एसएसपी, आरआईएनएल, आरएसपी, टाटा स्टील प्लांट की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता शतरंज फैडेरेशन ऑफ इंडिया के नियमानुसार खेली जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचा कोरोना के नए वेरिएंट का मरीज, मॉकड्रिल से हड़कंप
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन भिलाई निवास के सभागार में, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली से चीफ ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स चिन्मय समाजद्वार, वाईस प्रेसिडेंट (एसपीएसबी) एवं मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, अध्यक्ष (ओए और बीएसपी शतरंज क्लब) नरेन्द्र कुमार बंछोर, महाप्रबंधक (कार्मिक – नान् वर्क्स एवं खदान) एसके सोनी, उप महाप्रबंधक (एससीसीए) एसआर जाखड़, जनरल सेक्रेटरी (ओए) परविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। अंर्तराष्ट्रीय फिडे निर्णायक अनिश अंसारी, मिथलेश बाजपेयी एवं बीएसपी के एससीसीए विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP-BSL के DIC अतनु भौमिक को मिला कलिंग व्यापार श्रेष्ठता पुरस्कार
उद्घाटन के अवसर पर पवन कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल सभी संयंत्रो के प्रतिभागियों का स्वागत व उत्साहवर्धन करते हुये, उन्हें अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दीं।
उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र को इस चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर देने के लिए, डॉ. चिन्मय समाजद्वार को धन्यवाद दिया और कहा कि शतरंज एक प्राचीन खेल है और प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। सिर्फ खेलना ही एकमात्र चीज नहीं है, बल्कि इस तरह की चैंपियनशिप हमारे स्टील बिरादरी के अन्य व्यक्तियों के साथ जुड़ने, बातचीत करने और विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर भी प्रदान करती है।
डॉ. चिन्मय समाजद्वार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र हर पहलू में प्रसिद्ध है, चाहे वह उत्पादकता हो, खेल हो या सांस्कृतिक गतिविधियाँ हों, साथ ही संयंत्र की एक अद्भुत आयोजन क्षमता है। शतरंज दिमाग का खेल है और यह भारतीयों के खून में है।
खेल लोगों को एक साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है और इसी उद्देश्य के साथ एसपीएसबी का मंच, स्टील उद्योग के दो दिग्गजों सेल और टाटा स्टील द्वारा बहुत पहले शुरू किया गया था। उन्होंने कहा, अब हम इस्पात उद्योग में अन्य इकाइयों के लिए भी एसपीएसबी का विस्तार करने के इच्छुक हैं, जिसके लिए भारतीय इस्पात उद्योग से भागीदारी की उम्मीद है।