– भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े है सभी अधिकारी
सूचनाजी न्यूज, भिलाई।
एशिया के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भिलाई स्टील प्लांट (BSP) अपनी उत्पादन से लेकर देश के हर क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। वहीं BSP के अधिकारियों के समूह ऑफिसर्स एसोसिएशन (O.A) ने अपने ऐसे वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित किया जिन्होंने वर्किंग अवधि में पहले नौकरी ज्वॉइन करके सेवानिवृत्त होने जा रहे है। ओए ने रिटायर्ड ऑफिसर्स को बुलाकर उनका बकायदा सम्मान किया। ओए ने उत्कृष्ट योगदान के लिए BSP के रिटायर्ड अफसरों को सम्मानित किया।
BSP ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा दिसंबर 2023 में रिटायर्ड अधिकारियों के प्लांट में लंबी सेवा, योगदान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सिविक सेंटर स्थित प्रगति भवन में हुआ।
इस इवेंट में सेफी के चेयरमैन और ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, ट्रेजरार अंकुर मिश्रा, सेफी के नॉमिनी अजय कुमार, तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस नीतेश क्षत्रिय, सचिव जेपी.शर्मा मौजूद रहे।
– पौधा और चेक भेंटकर बढ़ाया मान
समारोह में मौजूद अफसरों और उनके जीवन संगियों का ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधा और चेक भेंट का मान बढ़ाया गया। रिटायर्ड अफसर ने अपनी सेवाकाल के यादगार पलों का जिक्र किया। उन्होंने OA द्वारा किए गए शानदार प्रयासों की तारीफ करते हुए आगामी दिनों में भी पेडिंग मांगों पर जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया।
– इन वरिष्ठों का हुआ सम्मान
इस सम्मान समारोह में संजय कुमार गांधी GM (CHM-3), विद्युत कुमार सिन्हा GM (EMD), डॉ.सुशील कुमार कछवाहा, ACMO (मेडिकल), डॉ. अनुपम लाल, ACMO (मेडिकल), डॉ.अरुण निकोसे ACMO (मेडिकल), संदीप चक्रवर्ती GM (पर्चेस), वेणु गोपाल देवांगन DGM (दल्लीराजहरा) डॉ.संजय कुमार भोई डिप्टी CMO (मेडिकल), तरूण कुमार स्वर्णकार DGM (SMS-2), राधेश्याम देवांगन AGM (टी एंड डी), उमाकांत मिश्रा सीनियर मैनेजर (सीओसीसीडी), श्रीराम ध्रुव सीनियर मैनेजर (EMD), तपन कुमार साहा सीनियर मैनेजर (मेडिकल), मोहन लाल साहू, सीनियर मैनेजर (SMS-2), विंधेश्वरी साहू मैनेजर (टी एंड डी), एम.कुमार सीनियर लेक्टरर (एजुकेशन) और मोहम्मद साजिद खान असिस्टेंट मैनेजर (पर्सनल) का सम्मान हुआ। इसमें इनके विभागों से बड़ी संख्या में अफसर इस इवेंट में शामिल हुए।
– आपके शानदार योगदान का सम्मान : बंछोर
इस दौरान सेफी चेयरमैन और O.A प्रेसिडेंट नरेन्द्र कुमार बंछोर ने रिटायर्ड होने वाले अफसरों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके लंबी और उत्कृष्ट योगदान का सम्मान है। आप सभी ने ऑफिसर्स एसोसिएशन को लगातार मदद किया है। इसके परिणाम स्वरूप ओए ने कई बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को प्राप्त करने में सफलता पाई हैं। इन उपलब्धियों में सेल पेंशन योजना को लागू करना, सेल मेडिक्लेम स्कीम का कवरेज बढ़ाना, रिटायरमेंट पर लीव इनकैशमेंट अमाउंट पर आयकर छूट दिलवाना, ईपीएस 95 के अंतर्गत बढ़े हुए पेंशन का मार्ग प्रशस्त करना आदि शामिल है।
BSP OA के महासचिव परविंदर सिंह ने कहा कि ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान के रिवाज को बरकरार रखते हुए दिसंबर माह में 17 रिटायर हुए अफसरों का सम्मान किया है। साल 2023 में O.A ने BSP से रिटायर हुए कुल एक सौ 53 अफसरों का सम्मान किया हैं। उन्होंने रिटायर्ड अफसरों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कामों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम का संचालन O.A उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने किया। इस दौरान ओए जोनल प्रतिनिधि श्रेया सेनगुप्ता, डॉ.प्रमोद राय, डॉ.संतोष नसीने, डीपीएस बरार, एमआरए.शरीफ, संतोष कुमार सिंह, निखिल पेठे, प्रदीप मेनन, राधाकिशन, पीयूष सेन, एससी.साहू, सौभाग्य रंजन साहू, बलजीत सिंह मान, जीएस.कुमार, राजेंद्र मंत्री, मिलिंद बंसोड़, ओमन टेटे, अमित कुमार सिन्हा, एसके.बोरकर, एक्स ओए से जेबी.पाटिल और अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।