DLC धनबाद के समक्ष हाजिर नहीं हुआ SAIL प्रबंधन, बोनस पर गहराया मामला

– डीएलसी धनबाद के समक्ष अपना पक्ष रखकर बोनस फॉर्मुला में किए गए एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन का मुद्दा उठाया।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। बीएकेएस बोकारो की तरफ से दर्ज शिकायत के आधार पर बुलाई गई त्रीपक्षीय वार्ता में आज उप मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) धनबाद आनंद कुमार के पास प्रबंधन के प्रतिनिधि नहीं पहुँचे।

ये खबर भी पढ़ें :  बालाजी नगर, दुर्गा मंदिर वार्ड और छावनी क्षेत्र के लोगों से मिले विधायक देवेंद्र, मतदाताओं का जताया आभार

यूनियन प्रतिनिधियों ने डीएलसी धनबाद के समक्ष अपना पक्ष रखकर बोनस फॉर्मुला में किए गए एनजेसीएस संविधान का उल्लंघन तथा बोनस सब कमेटी मे एक भी निर्वाचित रिकॉगनाईज्ड प्रतिनिधि का नही होने जैसे बिंदुओ पर ध्यान आकृष्ट कराया । साथ ही सभी दस्तावेज भी रिमाइंडर के रूप में उपलब्ध कराया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में छत्तीसगढ़ BJP, देखिए क्या है सरकार का प्लान

वहीं, प्रबंधन ने उप मुख्य श्रमायुक्त के आदेश के बावजूद सात दिनों के भीतर अपना कोई जवाब नहीं दिया था , इसकी भी शिकायत उप मुख्य श्रमायुक्त के पास यूनियन द्वारा दर्ज कराई गई है। जिस पर संज्ञान लेने हेतु डीएलसी द्वारा सहमती दिया गया है तथा शिघ्र ही प्रबंधन को नोटिस दिया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें :  CM  विष्णु देव का बड़ा तोहफा, सुंदर और विकसित जशपुर बनाने तैयार होगा मास्टर प्लान

– जानिए यूनियन पदाधिकारी ने क्या कहा

प्रबंधन अपने ही कर्मचारियो के साथ भेदभाव करने पर अमादा है । बाहरी तथा गैर निर्वाचित नेताओ का गठजोड़ आग मे घी डालने का काम कर रहा है । इस गठजोड़ के कारण ही बीएसएल तथा सेल कर्मियो के सैकड़ो मुद्दो का पहाड़ खड़ा हो गया है ।

दिलीप कुमार-महासचिव बीएकेएस बोकारो

ये खबर भी पढ़ें :  Corona News: BSP कर्मी समेत 4 कोरोना मरीज सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती, आप हो जाइए सतर्क