CG PSC Exam 2023-24: CG PSC में टॉप करके भी नहीं बन पाएंगे DSP, जानें बड़ी वजह, एप्लीकेशन की आज लास्ट डेट

  • CG PSC के टॉपर्स को भी नहीं मिलेगा DSP का पोस्ट।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh State Public Service Commission) (CG PSC) की तरफ से प्रीलिम्स पेपर (प्रारंभिक परीक्षा) के लिए आवेदन करने का 30 दिसंबर को आखिरी डेट हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में BJP, विरोधी पार्टी के नेताओं की होगी ज्वॉइनिंग, पार्टी ज्वाइनिंग टोली तैयार

इच्छुक उम्मीदवार शनिवार रात्रि 11:59 बजे तक CG PSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। अप्लाई प्रोसेस एक दिसंबर से आरंभ हुई थी। PSC की प्रीलिम्स एग्जाम 11 फरवरी 2024 को होगा।

ये खबर भी पढ़ें : CG Cabinet: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में विभागों के बंटवारे में देरी की कांग्रेस कर रही आलोचना, BJP में अंदरखाने हो रही चर्चाएं

दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। फर्स्ट शिफ्ट में प्रात: दस बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक और सेकंड शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 03 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: ‌आधे दर्जन से अधिक मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन, लोकसभा चुनाव की बड़ी रणनीति में BJP

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा-2023 के जरिए डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक, राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, नायब तहसीलदार सहित अलग-अलग 17 डिपार्टमेंट में दो सौ 42 पदों पर भर्ती होनी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Strike 2024: बीएसपी कर्मचारियों ने मरौदा गेट पर डाला डेरा, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

पुलिस का बड़ा पोस्ट DSP

वहीं इस बार युवाओं को DSP बनने का अवसर नहीं मिलेगा। आपको मालूम हो कि PSC के थ्रू पुलिस विभाग में चयनित होने वाले सबसे बड़ा पद DSP का होता है। वहीं PSC में डिप्टी कलेक्टर (DC) के बाद रैंक के आधार पर दूसरा सबसे बड़ा पद DSP का ही होता है। ऐसे में राजस्व विभाग में अफसर बनने के बजाए पुलिस अधिकारी बनने का सपना देने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह निराश करने वाली बात है।

कई ऐसे अभ्यर्थियों को देखा गया है जो प्रदेश में टॉप करते है, रैंक के आधार पर डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित होने के बाद भी DC के पद को ठुकरा कर DSP के पोस्ट में ज्वॉइन करते है।

ये खबर भी पढ़ें : Digital Life Certificate: जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले पेंशनभोगियों की बन रही लिस्ट, EPFO चलाएगा 2024 में अभियान

गलती सुधार का मिलेगा 2 अवसर

राज्य सेवा परीक्षा के लिए एप्लीकेशन में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए उम्मीदवारों को दो अवसर दिए जाएंगे। एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद पहला अवसर 31 दिसम्बर को दोपहर बारह बजे से लेकर एक जनवरी की रात 11:59 बजे तक मौका मिलेगा।

गलती सुधार के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगेगा। वहीं 02 से 03 जनवरी तक त्रुटि सुधार करवाने पर अभ्यर्थियों को 500 रुपए शुल्क के साथ एप्लाई करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  बालाजी नगर, दुर्गा मंदिर वार्ड और छावनी क्षेत्र के लोगों से मिले विधायक देवेंद्र, मतदाताओं का जताया आभार