Big News: रणजी ट्रॉफी के लिए बनी छत्तीसगढ़ की टीम, भिलाई के अमनदीप के हाथ टीम की कमान

  • पांच जनवरी से होगी रणजी ट्रॉफी, देखिए पूरा शेड्यूल।
  • टीम की कप्तानी भिलाई के अमनदीप खरे संभालेंगे। शशांक सिंह को उप कप्तान बनाया गया है।

सूजनाजी न्यूज, रायपुर। देश में घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ टीम का ऐलान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ टीम की जिम्मेदारी भिलाई के लाल के कंधों पर सौंपी गई है। आगामी जनवरी के पहले हफ्ते से टीम मैदान पर प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ दमखम दिखाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के IR डिपार्टमेंट ने पूछा-कर्मियों की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं, CITU ने थमाया लिस्ट

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (Chhattisgarh State Cricket Association) (CSCS) ने रणजी ट्रॉफी 2024 के लिए छत्तीसगढ़ टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी भिलाई के अमनदीप खरे संभालेंगे। जबकि टीम में शशांक सिंह को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा इस बार टीम में दो प्रोफेशनल्स खिलाड़ियों को भी स्थान दिया गया है। छत्तीसगढ़ टीम में प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर एकनाथ केरकर और एम.रवि किरण को स्थान दिया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: SEWA ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम का विकल्प जारी, 6 जनवरी तक मौका

इन्हें मिली छत्तीगसढ़ टीम में जगह

छत्तीसगढ़ रणजी टीम में कप्तान अमनदीप खरे, उप कप्तान शशांक सिंह के साथ ही अजय मंडल, अनूज तिवारी, आशीष सिंह चौहान, आशुतोष सिंह, एकनाथ केरकर, गगनदीप सिंह, जिवेश बुट्‌टी, एम.रवि किरण, ऋषभ तिवारी, संजीत देसाई, शशांक चन्द्राकर, सौरभ मजूमदार, सुमित रुईकर और वासुदेव बरेठ को टीम में शामिल किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CM के पूर्वज की जान गई थी टाइगर के हमले में, विष्णु ने की बाघ स्वरूप देव की पूजा, पढ़िए स्टोरी

न्यू ईयर में टीम का ऐसा रहेगा शेड्यूल

छत्तीसगढ़ प्रदेश की रणजी टीम पांच जनवरी को अपना मैच असम के खिलाफ खेलेगी। यह मैच रायपुर में पांच से आठ जनवरी तक खेला जाएगा।
दूसरा मैच पटना में मेजबान बिहार के साथ 12 से 15 जनवरी तक, तीसरा मैच कोलकाता में 19 से 22 जनवरी तक मेजबान बंगाल टीम के खिलाफ, चौथा मैच 26 से 29 जनवरी तक रायपुर में आंध्रप्रदेश के खिलाफ, पांचवां मैच दो से पांच फरवरी तक रायपुर में केरल के विरुद्ध, छठवां मैच नौ से 12 फरवरी तक रायपुर में ही मुम्बई टीम के विरुद्ध और सातवां मैच 16 से 19 फरवरी तक कानपुर में मेजबान उत्तरप्रदेश के विरुद्ध खेला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : PF NEWS: नियोक्ता की इस गलती से पूर्ण ब्याज का हकदार होता है EPFO सदस्य, पढ़िए 5 सवालों का जवाब