- 29 और 30 जनवरी को सेल में व्यापक हड़ताल की जाएगी। ऐसे में 12 जनवरी 2024 को नोटिस दिया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के बकाया एरियर, बोनस आदि विषयों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल 29-30 जनवरी को होनी है। दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए ईडी वर्क्स (ED Works) कार्यालय का घेराव किया।
ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: आपके पैसे के साथ हो रहा गोलमाल, इनसे कीजिए फौरन शिकायत
संयुक्त यूनियन के बैनर तले गुरुवार को सेल डीएसपी (SAIL DSP) में विरोध प्रदर्शन किया गया। रजत दीक्षित-जीएस इंटक, श्रीमंत चटर्जी-जीएस सीटू, सुकांत रक्षित-जीएस एचएमएस, शंभु प्रमाणिक-जीएस एटक और बिश्वनाथ मंडल-यूटीयूसी और अन्य वरिष्ठ नेता उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे। एकजुट होकर ज्ञापन की प्रति ईडी वर्क्स और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया।
संयुक्त यूनियन की मांग पर डीएसपी के सभी कार्यात्मक ट्रेड यूनियनों द्वारा ईडी (वर्क्स) कार्यालय पर एक सामूहिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया था।
प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा और साथ ही जरूरत पड़ने पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के वरिष्ठ नेताओं के सर्वसम्मत निर्णय के अनुसार 29 और 30 जनवरी 24 को सेल की व्यापक हड़ताल की जाएगी। ऐसे में 12 जनवरी 2024 को नोटिस दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: RDA के LIG फ्लैट्स, आवासीय-व्यावसायिक भूखंडों की लोगों में भारी मांग
पढ़िए कर्मचारियों की मांग
1) 39 महीने के बकाया एरियर का भुगतान हो
2) भत्तों में संशोधन
3) रात्रि पाली भत्ता सहित विभिन्न भत्तों में संशोधन
4) पूजा बोनस की समीक्षा
5) संविदा कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण
6) प्रोत्साहन योजना में संशोधन
7) नए ग्रेच्युटी नियम को वापस लेना आदि।