- रांची मार्ग पर पेटवार में हादसा हुआ है। बोकारो स्टील प्लांट आ रहे थे, तभी हादसा हुआ।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट (SAIL Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। सीनियर टेक्नीशियन ऑपरेटिव (Senior Technician Operative) सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। किसी वाहन को बचाते हुए कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बिजली के पोल से कार टकरा गई, जिससे उन्हें काफी चोट लगी है।
खून से लथपथ आरएस दादेल को कार से बाहर निकाला गया। कंट्रोल रूम (Control Room) में फोन कर एम्बुलेंस बुलाई गई और घायल को सदर अस्पताल ले गया है, जहां उपचार किया गया। इधर-खबर लगते ही बीएसएल की टीम सदर अस्पताल पहुंची और जख्मी को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) लेकर आ गई है। बीजीएच में उपचार अब चालू हो गया है।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कर्मचारी अभय कुमार के मुताबिक रांची मार्ग पर पेटवार में हादसा हुआ है। बोकारो स्टील प्लांट आ रहे थे, तभी हादसा हुआ। किसी वाहन को बचाते समय कार अनियंत्रित हो गई। 57 वर्षीय रंजन सैमुएल दादेल सीआरएम में कार्यरत हैं। कार संख्या जेएच 012 जेड 6161 क्षतिग्रसत हो गई है।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: बीएसएल को ICC पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार, 11 को मिलेगी ट्रॉफी
हादसे के बाद राहगीरों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। तत्काल जख्मी को कार से बाहर निकाला गया। जमीन पर लेटाकर तत्काल मदद पहुंचाने की कोशिश की गई। सभी अधिकारियों को सूचना दी गई। थाना पेटवार की टीम भी मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक Accident उनकी नजरों के सामने हुआ। कार चालक सैमुएल की कोई गलती नहीं थी, किसी को बचाने में हादसा हो गया।