श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में उत्कल उत्सव स्पोर्ट्स की धूम, मस्ती में सब डूबे

  • आयोजन में लगभग 300 लोगों ने अपनी प्रतिभागिता दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में जगन्नाथ समिति द्वारा प्रतिवर्ष उत्कल उत्सव के तहत विभिन्न वर्गों के लिए मनोरंजक तथा रोचक खेलकूद का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-04 के प्रांगण में उत्कल उत्सव स्पोर्ट्स-2024 का आयोजन किया गया। जिसमें महिला, पुरूष, बच्चे एवं युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : MA Durg के अध्यक्ष बने डाक्टर राजू भैसारे, संतोष नशीने सचिव, सेक्टर 9 हॉस्पिटल का दबदबा

इस आयोजन में लगभग 300 लोगों ने अपनी प्रतिभागिता दी। मंदिर प्रांगण में लहराते झंडों के बीच मैदान में बजता म्यूजिक तथा लोगों के उत्साह भरे भागीदारी ने इस आयोजन को एक नई ऊर्जा प्रदान की।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग 20 जनवरी को फाइनल, क्या-कुछ होगा भी

खेलकूद के 16 आयोजन

खेलकूद आयोजन के प्रभारी त्रिनाथ साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्कल उत्सव स्पोर्ट्स-2024 के तहत कुल 16 स्पोर्ट्स कराए गए। जिसमें 40 मीटर बैक रन, बच्चों के लिए 40 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, गोली-चम्मच दौड़, महिलाओं और पुरूषों के लिए 50 मीटर वॉक, म्यूजिकल चेयर, मटकी फोड़, परिवार के लिए बकेट एंड बॉल थ्रो, शार्टपुट थ्रो, महिलाओं के लिए हैंडबाल थ्रो तथा सभी वर्गों के लिए म्यूजिकल आउट गेम का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन में फर्स्ट एड आदि की भी व्यवस्था की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : पूर्व DRM सतीश कुमार होंगे रेलवे बोर्ड के सदस्य, संभाला पदभार

अतिथियों ने भी उठाया लुत्फ

कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण  समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी के जेएलएन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के पूर्व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा क्षेत्र के ख्यातिलब्ध सर्जन डॉ. सुमन्त मिश्रा एवं डॉ. सीमा मिश्रा सहित समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सतपथी एवं महासचिव श्री सत्यवान नायक विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ. सुमन्त मिश्रा एवं डॉ. सीमा मिश्रा ने उत्कल उत्सव स्पोर्ट्स-2024 के अंतिम आयोजन म्यूजिकल आउट गेम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

ये खबर भी पढ़ें : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव, रमन सिंह

कुल 51 विजेता पुरस्कृत

आमंत्रित अतिथियों डॉ. सुमन्त मिश्रा एवं डॉ. सीमा मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रत्येक आयोजन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के तहत खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्राँज मेडल प्रदान करने के साथ ही प्रत्येक विजेता खिलाड़ियों को उपहार भी दिए गए। सभी वालेन्टियर्स को कैप देकर सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP EX OA के कैंप में पहले सेहत की जांच, फिर EPS 95 आंदोलन पर बात, 12 को करेंगे EPFO दफ्तर पर प्रदर्शन

इन्होंने दिया योगदान

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सतपथी तथा महासचिव सत्यवान नायक सहित श्री त्रिनाथ साहू, भीम र्स्वाइं, बसंत प्रधान, बीसी बिस्वाल, वृंदावन र्स्वाइं, रंजन महापात्रा, अनाम नाहक, प्रकाश दास, सीमांचल बेहरा, रवि स्वाईं, प्रकाश स्वाईं, सुभाष पात्रो, जगन्नाथ पटनायक, कालू बेहरा, संतोष दलाई, शत्रुघन डाकुआ आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सत्यवान नायक द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के RCL में सेफ्टी वीक: सेल्फी, कठपुतली, कविता, पोस्टर और रंगोली पढ़ा रही सुरक्षा का पाठ, देखिए फोटो