SAIL स्थापना गौरव दिवस 2024: 680 कार्मिकों को स्पेशल अवॉर्ड, दौड़ने वाले पाएंगे 5 हजार, सुरेश वाडकर नाइट भी

  • 24 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत की इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड- सेल (Steel producing company Steel Authority of India Limited – SAIL) के स्थापना दिवस (24 जनवरी) को सेल की सभी इकाइयों में “सेल गौरव दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : CSR पर छिड़ी बहस, मंत्री बोले-यह दान नहीं, कर्तव्य और जिम्मेदारी है

इस तारतम्य में प्रातः 8:00 बजे से जयंती स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता हेतु, सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा तय मापदंड के आधार पर श्रेणियां निर्धारित की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जैन यूनिटी क्रिकेट लीग सीजन-3 में बल्लेबाजी में आजमाया हाथ

प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के श्रेणी अ में, कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी ब में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बच्चे, श्रेणी स में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक के, श्रेणी द में 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा श्रेणी उ में भूतपूर्व कर्मचारी (सेवानिवृत्त) भाग ले सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : आपका  Fastag होने जा रहे ब्लैक लिस्ट, अब ‘एक वाहन एक फास्टैग

सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को 5000 रूपये नगद पुरस्कार तथा सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सेल द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाएं भाग ले सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : मकर महोत्सव 2024: SAIL Rourkela Steel Plant ने जमाया रंग, हर कोई मगन, देखिए फोटो

स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL), अपने स्थापना दिवस के अवसर पर, 24 जनवरी  को भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित करता आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Safety Drawing-Painting Competition संडे मार्निंग, बच्चों को लेकर सेक्टर 8 पार्क आइए

दीर्घ सेवा सम्मान समारोह भी

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीर्घ सेवा सम्मान के लिए, भिलाई इस्पात संयंत्र के ऐसे कर्मचारी पात्र होंगे, जिन्होंने लंबे समय से पूर्ण प्रतिबद्धता, समर्पण और कर्मनिष्ठा से संयंत्र को कई कीर्तिमान हासिल करने में अपना अमूल्य योगदान दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: इस सेक्टर एरिया में 15 से 20 जनवरी तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद

इस कार्यक्रम में, भिलाई इस्पात संयंत्र में पिछले 25 वर्षों से निरंतर अपनी सेवा देने वाले कार्यपालक एवं गैर कार्यपालक शामिल हैं। यह समारोह, भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में, संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में आयोजित में किया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO ने पेंशनर्स से कही बड़ी बात, पढ़िए EPS 95 हायर पेंशन, एरियर, जमा राशि, BSP का डिटेल

समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगणों सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद होंगे। इस दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में लगभग 680 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant एक्सीडेंट में गई मजदूर की जान, परिवार को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, मिला पौने 3 लाख

सुरेश वाडकर नाइट

सेल गौरव दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में, क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा, “सुरेश वाडकर नाइट” का भी आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन, 24 जनवरी को भिलाई क्लब के रॉयल क्रिस्टल गार्डन में, संध्या 7.30 बजे से किया जायेगा। इस विशेष संगीत संध्या में, बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त, पद्मश्री से सम्मानित गायक सुरेश वाडकर द्वारा लोकप्रिय व चर्चित गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। जहां सभी उपस्थित जन सुरेश वाडकर की मधुर आवाज में संगीत का आनंद ले सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : हे भगवान हमें अपने पास बुला ले, सरकार-EPFO के लिए छोड़ देंगे EPS 95 पेंशन का 1000 रुपए!